जनसुनवाई में पहुंचे लोगों ने डीआइजी से लगायी न्याय की गुहार

पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और जनसुनवाई की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:29 PM

कटिहार. पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और जनसुनवाई की. इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने डीआइजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल ने आवेदक की ओर से प्राप्त आवेदन पर जनसुनवाई की. इस मौके पर एसपी वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

पुलिस पदाधिकारी के साथ डीआइजी ने की समीक्षा बैठक

डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल के समाहरणालय पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी. डीआईजी ने एसपी वैभव शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान डीआईजी ने कांड निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिये. उन्होंने बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था, अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर निर्देशित किये. मादक पदार्थ विक्रेता व तस्कर के विरुद्ध छापेमारी का निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version