Katihar news : बाल विकास परियोजना कार्यालय को अन्यत्र ले जाने की चर्चा से लोगों में आक्रोश

प्रखंड मुख्यालय में ही संचालित करने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:59 PM
an image

डंडखोरा. प्रखंड मुख्यालय में संचालित समेकित बाल विकास सेवाएं अंतर्गत प्रखंड स्तरीय बाल विकास परियोजना कार्यालय को अन्यत्र ले जाने की सुगबुगाहट के बाद स्थानीय लोगों ने इस पर कड़ा एतराज जताया है. प्रखंड के विभिन्न गांवों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका के अलावा स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रखंड स्तरीय बाल विकास परियोजना कार्यालय का संचालन प्रखंड मुख्यालय या इसके आसपास ही होनी चाहिए. अगर इस कार्यालय को अन्यत्र कहीं दूर दराज ले जाने की कोशिश की गयी तो उसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने आइसीडीएस निर्देशक व अन्य अधिकारियों ने बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया था. उसे दौरान निदेशक ने कार्यालय की जर्जर स्थिति को देखते हुए उसे दूसरे जगह स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था. निदेशक के दिशानिर्देश के आलोक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बीडीओ डंडखोरा को पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए बाल विकास परियोजना कार्यालय को लेकर जगह उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. इस बीच बीडीओ ने सीडीपीओ के के पत्र के आलोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा मैं बाल विकास परियोजना कार्यालय संचालित करने के लिए निर्देशित किया है. इस बीच पिछले दो-तीन दिन से स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय को दूर ले जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. स्थानीय लोगों की माने तो प्रखंड मुख्यालय व उसके आसपास में कई सरकारी भवन एवं सामुदायिक भवन भी है. जहां बाल विकास परियोजना कार्यालय संचालित की जा सकती है.

कहती हैं सीडीपीओ

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्नेहलता ने इस संदर्भ में बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय निरीक्षण के दौरान निदेशक ने कार्यालय को जर्जर भवन से दूसरे जगह स्थानांतरित करने के लिए निर्देश दिया था. बीडीओ डंडखोरा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित करने के लिए कहा है. एक-दो दिन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देखने जायेंगे. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो वही बाल विकास परियोजना कार्यालय संचालित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version