मूसापुर के वार्ड 10 में नाली जाम रहने के कारण लोगों को हो रही परेशानी
मूसापुर के वार्ड 10 में नाली जाम रहने के कारण लोगों को हो रही परेशानी
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के मूसापुर पंचायत के वार्ड संख्या दस में वर्षों से नाली बंद पड़ी है. नाली बंद पड़े रहने के कारण स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बन गई है. नाली जाम हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. खासकर बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या से भी जूझना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि नाली के जाम होने से गंदा पानी कभी-कभी सड़क पर बह जाता है. जिससे आमजन को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गांव के लोग कई बार पंचायत और प्रशासन को इस समस्या के बारे में जानकारी दिए हैं. अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय निवासी बताते हैं कि नाला जाम रहने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह जाता है. जिससे मच्छर और अन्य बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पंचायत से जल्द से जल्द नाली की साफ सफाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है