तेज धूप व गर्मी से परेशान हो रहे लोग, 36 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

चिलचिलाती धूप से स्कूली बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 10:20 PM

कटिहार. चिलचिलाती धूप व बढ़ती गर्मी ने एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सूर्य की तपिश का कहर इन दिनों कुछ ऐसा है कि लोग गर्मी से निढाल हो रहे है. फिलहाल गर्मी के तेवर रह-रह कर बदल रहे है. मौसम में बदलाव होने की संभावना जतायी जा रही है. बारिश भी हो रही है, लेकिन सूर्य की तपिश भी बरकरार रहती है. मौसम विभाग की माने तो आगे बारिश के बाद लोगों को गर्मी से एक बार फिर निजात मिलेगी. लेकिन इससे पहले रविवार के दिन गर्मी से लोग पूरी तरह से निढाल रहे. चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी ने रविवार को लोगों को बेदम कर दिया. रविवार को उच्चतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भले ही उच्चतम तापमान 36 डिग्री बता रहा हो लेकिन गर्मी का कहर 40 डिग्री से ऊपर जैसा महसूस हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से गर्मी से लोगों के पसीने सूखने का नाम नहीं ले रहे है. सुबह से ही सूर्य की किरने निकलने के साथ ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दे रहा है. एक बार फिर सूर्य की तपिश में लगातार बढ़ोतरी होने शुरू हो गयी और दोपहर तक तापमान तो 36 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. सूरज की तपिश बढ़ती गर्मी के कारण लोगो की परेशानी फिर बढ़ गई है. शाम 7:00 बजे के बाद ही गर्मी से थोड़ी राहत की सांस मिल पा रही है. चिलचिलाती धूप से स्कूली बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं. स्कूल के छुट्टी के समय चिलचिलाती धूप से बच्चों का हाल बेहाल हो रहा है. जबकि कामकाज पर ही निकले लोगों को धूप की तपिश में जलने के लिए विवश हो रहे है. हाथों में छाता लिए चेहरे पर गमछा, दुपट्टा लपेटे इस चिलचिलाती धूप व गर्मी से लोग अपने आप का बचाव करते फिर से दिख रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version