22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलविदा 2024: विनोदपुर के चुरली घाट पर पुल निर्माण नहीं होने का लोगों को रह गयी कसक

अलविदा 2024: विनोदपुर के चुरली घाट पर पुल निर्माण नहीं होने का लोगों को रह गयी कसक

प्रतिनिधि, कोढ़ा वर्ष 2024 महज अब पांच दिनों का मेहमान रह गया है. लोग नये साल के आवगमन की तैयारी में अभी जुटे हैं. यह साल कहीं ना कहीं आमजनों के लिए अगर कुछ खुशनुमा पल उपलब्ध कराए तो कुछ कसक भी छोड़ कर जा रहा है. कोढ़ा बिनोदपुर पंचायत के चुरली घाट पर पुल निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं होने की मायूसी आमजनों में छाई ही रह गयी. लोगों को पूरा भरोसा था की चुरली घाट का पुल निर्माण वर्ष 2024 में जरूर हो जायेगा. हालांकि आशाओं को जीने वाले लोग एक बार फिर से नववर्ष 2025 में उक्त पुल का निर्माण हो जाए यह आशा पाले हुए हैं. जबकि उनकी आंखों में एक सवालिया निशान भी देखा जा सकता है कि आखिर कब होगा चुरली घाट पर पुल का निर्माण. आजादी के सात दशक बाद भी स्थानीय लोगों को बिनोदपुर पंचायत अंतर्गत चुरली घाट पर पुल निर्माण के सपने अधूरे रह गये और आज भी चुरली घाट के दोनों तरफ निवास करने वाले लोग बांस के बने एक लंबी चचरी पुल पर इस पार से उस पार और उस पर से इस पार आवगमन करते हैं जो निश्चय ही जोखिम भरा है. दो प्रखंड को आपस में जोड़ने वाली यह पुल निर्माण की मांग वर्षो से हो रही —————————————————————————– कोढ़ा व हसनगंज को आपस में जोड़ने वाली कारी कोसी नदी पर पर जब पुल निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था तो स्थानीय लोगों व मुसाफिरों में खुशियों का संचार हुआ था. लोग काफी खुश थे कि अब नदी पर पुल का निर्माण होने के बाद चचरी पुल होकर जोखिम भरा आवागमन से निजात मिलेगा. पर निर्माण अवधि पूर्ण होने के बावजूद भी पुल का निर्माण नहीं हो सका और अर्धनिर्मित पुल की भांति लोगों के अरमान भी अधूरे रह गये. कहते हैं स्थानीय ग्रामीण ——————————— ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क मार्ग से जाने पर कोलासी मिरचाबाड़ी होते हुए रौतारा थाना जाने में तकरीबन 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. अगर अर्धनिर्मित पुल का निर्माण पूरा कर दिया जाय तो यह 20 किलोमीटर की दूरी तीन किलोमीटर में ही सिमट जायेगी. स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार व विभाग शहर से लेकर गांव के मोहल्ले के गालियों तक सड़कों का जाल बिछाकर मुख्य मार्ग से जोड़ने की कार्य कर रही है. इस अर्धनिर्मित पुल का कार्य पूरा न कर पाना सरकार व विभाग के उदासीनता को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें