मानव शृंखला बनाकर पौधारोपण के लिए लोगों को किया जागरूक
पार्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों काे किया जागरूक
हसनगंज. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनगंज में आयोजित समर कैंप का समापन हो गया. एक से आठ जुलाई तक आयोजित समर कैंप में प्रतिदिन अलग-अलग मुद्दों पर छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया. छात्र-छात्राओं को पौधारोपण, नशा मुक्ति, जल-संरक्षण संबंधित मुद्दों के प्रति जागरूक किया गया. समर कैंप में अनेक रोचक गतिविधियां की गयी. खेल-खेल के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया. समर कैंप के समाप्ति के पश्चात उन सभी मुद्दों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विद्यालय के बाहर छात्र-छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया. साथ ही पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ ली गयी. कार्यक्रम के दौरान बनाये गये पोस्टर का प्रदर्शनी बच्चों ने किया गया. ताकि समाज के लोगों तक भी जागरूकता की आवाज पहुंच सके. इसको लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार भगत ने कहा कि विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को विभिन्न जानकारी प्रदान की गयी. समर कैंप में पहले दिन स्वस्थ्य जीवन शैली के अंतर्गत गतिविधियों में प्राकृतिक स्थल का भ्रमण कराना, सूखा प्रतिरोधक क्षमता के बारे में जानना, पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी, पौधारोपण अभियान चलाना व पास के गावों की यात्रा आदि शामिल रहा. दूसरे दिन सतत खाद्य प्रणाली अपनाने के अंतर्गत पोषण बाल वाटिका का निर्माण, तीसरे दिन ई-कचरा कम करने को लेकर संग्रह अभियान आयोजित करना, चौथे दिन कचरा कम फैलाएं के अंतर्गत साफ-सफाई अभियान आयोजित करना है. पांचवें दिन उर्जा की बचत अंतर्गत उर्जा से संबंधित गतिविधियां आयोजित करना, छठे दिन जल संरक्षण के अंतर्गत जल संरक्षण को लेकर जागरूक करना. सातवें दिन एकल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने पर सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को बताया गया आदि रोचक तथ्य जानकारी देने के लिए कार्यक्रम चलाया गया. इसमें मुख्य रूप से रागनी राज, अर्चना राय, कंचन यादव, धीरज कुमार कमल, रोजी कुमारी, अभिरुचि कुमारी, रंजना कुमारी आदि ने कोऑर्डिनेटर के रूप में अपना भूमिका निभायी. प्रमुख रूप से विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है