कटिहार. जिले में मंगलवार की सुबह करीब 6.37 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सड़क व खुले में पहुंचे गये. हालांकि सुबह का वक्त होने के कारण अधिकांश लोगों को भूकंप के झटके का पता भी नहीं चल पाया. प्रत्यदर्शियों ने बताया कि सुबह में करीब 6.37 बजे भूकंप के झटके 10 सकेंड के करीब महसूस किया गया. भूकंप के झटकों के कारण लोगों में दहशत का महौल उत्पन्न हो गया था. हालांकि भूकंप में अधिक तीव्रता नहीं होने के कारण कहीं भी जान माल या किसी तरह के क्षति की बात सामने नहीं आयी है.
कोढ़ा में भी 10 सेकंड के लिए हिली धरती
कोढ़ा. मंगलवार को कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. प्रखंड क्षेत्र में तकरीबन 10 सेकेंड के लिए धरती हिली. अचानक धरती डोलने लगी तो लोग बाहर भागे. खुद को सुरक्षित करने खुले में जाकर खड़े हो गये. हालांकि इस दौरान कई लोगों ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया. जबकि ठंड के कारण देर तक सोने वालों को तो पता भी नहीं चला कि भूकंप भी आया था. मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने राहत की सांस लेते हए कहा कि मॉर्निंग वॉक में थे तो पता भी चला कि धरती हिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है