नये साल पर नरेंद्र उद्यान पार्क में घूमने व पिकनिक मनाने पहुंचे लोग
नये साल पर नरेंद्र उद्यान पार्क में घूमने व पिकनिक मनाने पहुंचे लोग
– लोगों ने जमकर की मस्ती कोढ़ा नववर्ष पर कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर स्थित नरेंद्र उद्यान पार्क नये साल में पिकनिक मनाने वालों के लिए खास व यादगार रहा. हजारों की संख्या में विभिन्न हिस्से से लोग जश्न मनाने पहुंचे थे. पिकनिक मनाने वाले युवा, बच्चे स्विमिंग पूल, बोटिंग वाटर पार्क का आनंद ले रहे थे, तो कुछ लोग पार्क में बने झूला झूलने में व्यस्त थे. कई जगह दूरदराज से आये युवाओं एवं बच्चों के द्वारा जमकर पिकनिक मनाया जा रहा था. कोई खीर पुड़ी का आनंद ले रहे थे तो कोई मटन पूड़ी का तो कोई गोलगप्पे खाने में मशगूल दिखे. सेल्फी लेने व फोटो खिंचवाने में व्यस्त दिखे युवा वर्ग नरेंद्र उद्यान महेशपुर में युवा एवं युवतियों, बच्चों के द्वारा सेल्फी लेने व अपना फोटो खिंचवाने में व्यस्त दिखे. यहां पोठिया, भंगहा, फलका, व कोढ़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों समेत पड़ोसी जिला पूर्णिया बरारी, सेमापुर, समेली, डूमर समेत पड़ोसी जिला पूर्णिया आदि जगहों से भी नववर्ष का जश्न मनाने लोग पहुंचे थे. नरेंद्र उद्यान महेशपुर 50 एकड़ में फैला यह पार्क की अलग ही निराला और अनोखा अंदाज था. चारों तरफ मानो खुशियां बिखरी पड़ी थी. बच्चे युवा झूला झूलने में जहां व्यस्त थे. कई प्रकार के प्रतिमा देखने में भी मशगूल दिखे. युवा वर्ग समेत सभी उम्र के लोग अपने अपने सहूलियत के अनुसार फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ईमेल, मैसेंजर व अन्य माध्यमों से एक दूसरे दोस्त, रिश्तेदारों को नववर्ष की शुभकामनाएं व बधाई दे रहे थे. कोलासी पुल समीप नदी, गेड़ाबाड़ी पोखर समेत आम के बागानों आदि में जाकर जुगाड़ चूल्हा ईंट जोड़कर व गैस चूल्हा पर खाना बनाया एवं खाया. नववर्ष को लेकर विभिन्न मंदिरों में भी पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. दुर्गा मंदिर कोलासी में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. क्षेत्र के सभी बाजारों में मांस, मछली, अंडा की बिक्री परवान पर थी. कुल मिलाकर नव वर्ष का पूरा दिन खुशनुमा भरा रहा. सैकड़ों लोगों ने पूजा पाठ कर नववर्ष के मौके पर देश में अमन शांति की प्रार्थना की. नव वर्ष के मौके पर कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बरकरार रहे को लेकर कोढ़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल सदलबल के साथ काफी चौकस नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है