मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के रामनगर भट्ट चौक से हफलागंज चौक के बीच आठ किलोमीटर की दूरी पक्की सड़क पिछले दो वर्षों गड्ढे में तब्दील है. इस दौरान आमलोगों को यह सड़क छोड़कर दूसरी सड़क होकर सफर करने पर लचार है. जिससे आमलोगों को इस सड़क से कहीं दो गुना अधिक घुमाव पड़ता है. रोजमर्रा एवं आमलोगों प्रखंड मुख्यालय, थाना, अस्पताल सहित अन्य जगहों पर जाने के लिए सोचना पड़ता है. आमलोगों का कहना है कि सड़क इस प्रकार से जर्जर हुई है. हर 100 मीटर की दूरी पर बड़े-बड़े घुटने भर का गड्डा बना हुआ है. हल्की बारिश होने पर गड्ढे में पानी भर जाने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. लोगों ने जिला स्तर के जनप्रतिनिधि व नेता लोगों पर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे है. पूर्व के सांसद मैं तो वादे करके चुनाव हार गये. वर्तमान सांसद अपने आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं. जो कि उन लोगों को दिखाई ही नहीं पड़ता है. ऐसी स्थिति में कुरेठा व हफलागंज के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. यह आक्रोश सड़क निर्माण को लेकर कभी भी आंदोलन के रूप में बदल सकता है. इस दौरान भाजपा नेता छोटू कुमार गोस्वामी ने कहा कि सांसद के आंखों में टाने का चश्मा लगा हुआ है. जो उसे इतने लंबे सड़क पर इतने दिनों से बने बड़े बड़े गड्ढे दिखाई नहीं देता है. इस दौरान विनोद उरांव, छोटू कुमार गोस्वामी, उदय कुमार सिंह, दिनेश उरांव, रामप्रकाश शाह, अशोक झा, अनूप लाल ऋषि, श्रवण कुमार, अमित कुमार सहित दर्जनों लोगों ने सड़क निर्माण कर करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है