8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल जल योजना से वंचित लोगों ने विभाग के प्रति जताया आक्रोश

सड़क पर उतर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की

हसनगंज. प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 गोदैया गांव में नल जल योजना से वंचित लोगों ने शुद्ध जल की मांग करते हुए सड़क पर उतर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने कहा एक तरफ पूरे प्रखंड में नल जल योजना का शुद्ध जल मुहैया करायी जा रही है. हमारे गांव में तकरीबन सात माह से पानी नहीं पहुंच पा रहा है. पानी तो दूर नल जल योजना का अंदर गांव में पाइपलाइन तक नहीं हुआ है. कई घरों में टाेंटी तक नहीं लगी है. बार-बार नल जल योजना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विभागीय स्तर पर अधिकारियों को कहा गया, लेकिन आजतक इस पर कोई पहल नहीं हुआ. हमलोग चापाकल का आयरनयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं. पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की ने बताया कि सरकार टेंडर के माध्यम से पानी पहुंचाने का काम करती है. ऐसे कई जगहों में जहां पाइपलाइन नहीं हुआ है वहां सर्वे कराया गया. सर्वे के माध्यम से टेंडर निकाला गया, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण बार-बार टेंडर का समय को बढ़ाया जाता है और निरस्त कर दिया जाता है. मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्या दुलारी देवी, ममता देवी, मुन्ना उरांव, कुन्नी देवी, सुशीला देवी, बसंती देवी, शांति देवी, विक्रम कुमार, योगेन्द्र उरांव, पप्पू उरांव सहित ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभाग को इस समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया गया. पर अब तक कोई पहल नहीं हुआ. ऑपरेटर को बोलने पर वह ध्यान नहीं देता है, जबकि यह सरकार की मुफ्त हर घर नल जल योजना है. मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने गांव में नल जल योजना का शुद्ध जल व टोंटी लगाने सहित मेंटेनेंस कार्य की मांग करते हुए विभाग के प्रति जमकर नारेबाजी किया. मौके पर नल जल योजना के कनीय अभियंता तपेश्वर साफी ने बताया कि पानी मुहैया कराने व क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक कराने के लिए संवेदक कहा गया है. मेरे द्वारा कल स्थलीय निरीक्षण कर सुधार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें