नल-जल योजना से वंचित लोगों ने सड़क पर उतर विभाग के खिलाफ जताया आक्रोश
नल-जल योजना से वंचित लोगों ने सड़क पर उतर विभाग के खिलाफ जताया आक्रोश
हसनगंज. प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 गोदैया गांव में नल जल योजना से वंचित लोगों ने शुद्ध जल की मांग करते हुए सड़क पर उतर विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी किया. कहा एक तरफ पूरे प्रखंड में नल-जल योजना का शुद्ध जल मुहैया कराया जा रहा है. पर हमारे गांव में अबतक नल जल योजना नहीं पहुंची है. पानी तो दूर नल जल योजना का अंदर गांव में पाइप लाइन तक नहीं हुआ है. बार-बार नल जल योजना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विभागीय स्तर पर अधिकारियों को कहा गया. आजतक इस पर कोई पहल नहीं हुआ. गांव में हमलोग चापाकल का आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर हैं. आयरनयुक्त पानी पीकर हम ग्रामीण वासी कई बीमारी के शिकार हो रहे हैं. लेकिन हमारी समस्या से किसी भी अधिकारी को कोई लेना देना नहीं है. पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की ने बताया कि सरकार समय-समय पर स्थानीय पदाधिकारी से योजनाओं की धरातल स्थिति की जांच कराती है. बावजूद जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. जांच बस कागजों में सिमट कर रह जाती है. हमलोग सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल से आज कोसों दूर हैं. सरकार एक तरफ शुद्ध जल मुहैया कराने को लेकर हर घर नल का जल योजना शुरू कर घर-घर शुद्ध जल मुहैया करने का दावा कर रही है. धरातल पर यह दावा फेल होते नजर आ रहा है. पानी तो दूर अबतक टोटी नहीं लगी है. पूर्व पंचायत समिति सदस्या दुलारी देवी, ममता देवी, जल्दो देवी, भादो देवी, गायत्री देवी, ललिता देवी, रितिया देवी, प्रहलाद कुमार, रामचंद्र उरांव आदि ने बताया कि कई बार विभाग को इस समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया गया. पर अब तक कोई पहल नहीं हुआ. मिस्त्री को बोलने पर वह पैसे की मांग करता है, जबकि यह सरकार की मुफ्त हर घर नल जल योजना है. दर्जनों ग्रामीणों ने गांव में नल जल योजना का पाइप लाइन व टुटी लगाने सहित शुद्ध जल की मांग करते हुए विभाग के प्रति जमकर नारेबाजी किया. इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है