धूप खिलने से लोगों को ठंड से मिली थोड़ी राहत

धूप खिलने से लोगों को ठंड से मिली थोड़ी राहत

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 6:53 PM

प्रतिनिधि, कोढ़ा नूतन वर्ष का प्रथम सुबह जब कोहरे की चादर से लिपटी रही और तेज पछुआ हवा का झौंका ठंड में इजाफा करता रहा. लोग बाग दिनभर ठंड से ठिठुरते रहे. दूसरे दिन गुरुवार को लोगों ने खिली-खिली धूप का भरपूर आनंद लिया. हालांकि इस दौरान पछुआ हवा के कारण हल्की कनकनी बरकरार रही. दो जनवरी की सुबह व संध्या बेला के बाद लोगों को ठंड का एहसास हुआ. दिन भर धूप रहने के कारण जहां हाट बाजार में चहल पहल रही. किसानों ने भी धूप से उत्साहित होकर बहियारों में जरूरी कार्य निपटाया. जबकि मवेशी पालको को भी मवेशी का चारा जुटाने में थोड़ी सहूलियत हुई. कुल मिलाकर ठंड से कंपकंपाते हुए शरीर को गुरुवार को खिली-खिली धूप में सेंकने का काम किया. लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version