अचानक बढ़ी ठंड से घरों में दुबक रहे लोग, वाहनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक
अचानक बढ़ी ठंड से घरों में दुबक रहे लोग, वाहनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक
– मौसम का बदला मिजाज, दस बजे तक कोहरे से लिपटा रहा शहर – दिन के उजाले में हेडलाइट जला कर वाहन चलाने को विवश रहे चालक – आलू, मक्का और गेहूं की फसल को पहुंचेगा फायदा प्रतिनिधि, कटिहार लगातार तापमान में गिरावट से ठंड के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. इससे और ठंड में इजाफा हो सकती है. सोमवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल जाने की वजह से दस बजे तक शहर में कोहरे का प्रकोप रहने के कारण दिन के उजाले में भी वाहन चालकों को वाहन का हेडलाइट जलाकर वाहन चलाने की मजबूरी रही. जिसका नतीजा रहा कि अचानक वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रही. हालांकि लगातार तापमान में गिरावट व बढ़ते कोहरे से किसानों की बल्ले-बल्ले है. ऐसा कई किसानों का कहना है. किसानों की माने तो 25-12 तापमान से गेहूं, मक्का, आलू व सरसों की फसल के लिए लाभदायक ही सिद्ध होगा. पड़ रहे कोहरे की वजह से किसान उक्त फसल में पटवन की भरपाई हो जाती है. करीब दस बजे के बाद खिली धूप निकलने के कारण धूंध छट गयी. जिसके कारण आमलोगों को राहत मिल सकी. मौसम को लेकर जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार की माने तो लगातार दिन व रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. किसानों की माने की तो कोहरे की वजह से आलू, मक्का, गेहूं व सरसो में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सकती है. किसान माघ में गिरने वाले पाले को लेकर अभी से ही तैयारी के जुगत लग गये हैं. उनलोगों का कहना है कि भादो के समय को जोड़कर देखते हैं, जो माघ में पाला गिरने की संभावना रहती है. ्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है