18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवी जागरण कार्यक्रम में भक्ति रस में डूबे लोग

रामनवमी पूजा के अवसर पर लगने वाले ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर मेला में सोमवार की रात देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

फलका. रामनवमी पूजा के अवसर पर लगने वाले ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर मेला में सोमवार की रात देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देवी जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि अमित गुप्ता, नव युवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया. उद्घाटन उपरांत मुखिया प्रतिनिधि अमित गुप्ता ने कहा कि मेला वह सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से भाइचारगी को बल मिलता है. धार्मिक प्रोग्राम के आयोजन से श्रद्धालुओं में भक्ति की भावना प्रबल होती है. भक्ति जागरण कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से की गयी. जागरण म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने जय हो गणेश… जय हो गणेश… गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. रिम्मी व दयानंद ने भोजपुरी गीत दरबार मैया का तुम सजा दो गजब हो जायेगा… गीत पर श्रद्धालु भक्ति के सागर में डुबकी लगाने को मजबूर कर दिया. बीच-बीच में रिकॉर्डिंग डांस भी होता रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मोना के द्वारा जब रिकॉर्डिंग डांस प्रस्तुत की गई तो उपस्थित श्रद्धालु तालियां पीटते हुए झूमने पर मजबूर हो गये. इस दौरान एक से एक भक्ति देवी देवताओं की झांकी निकाली गयी. म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने गीत संगीत के सुरीली आवाज से सुर संगम का ऐसा समां बांधा कि लोग वाह वाह करने को विवश हो उठे. कार्यक्रम को सफल बनाने में नव युवा संघ के अध्यक्ष अंकित सिंह उर्फ टिशू, उपाध्यक्ष आशीष चौधरी, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, सचिव राहुल कुमार, साजन कुमार साहू, अंशु कुमार, विजय झा, टुनटुन गुप्ता, प्रिंस गुप्ता सहित सभी नव युवा संघ फलका के कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीणों की अहम भूमिका रही. विधि व्यवस्था बनाये रखने में थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल सदल बल के साथ चौकस रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel