17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ को लेकर ट्रैफिक नियम का अवश्य पालन करें लोग : एसपी

दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस पदाधिकारी को किया निर्देशित

कटिहार. एसपी वैभव शर्मा ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी, अधीक्षक मद्यनिषेध व कटिहार जिला के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष के साथ सोमवार को क्राइम मीटिंग की. बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी सूरत में शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न हो. पूजा पंडालों में तैनात पुलिस पदाधिकारी मुस्तैदी से तैनात रहेंगे. पूजा पंडाल एवं मेला स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करेंगे. साथ ही हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखेंगे. पूजा पंडाल मैं स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन के लिए निकली महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. उसके साथ किसी प्रकार के छेड़खानी, छिनतई की घटना ना हो इसका ध्यान रखेंगे. दुर्गा पूजा में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था पर पुलिस पदाधिकारी से विचार-विमर्श किया तथा निर्देशित किया कि पूजा में होने वाले भीड़ को लेकर ट्रैफिक नियम का पालन लोग अवश्य करें. एसपी ने मद्यनिषेध से संबंधित वाहन का राजसात, अधिग्रहण, शराब विनष्टिकरण के लिए कई कांड लंबित है. जिसमें संबंधित थानाध्यक्षों को कांड के निष्पादन की दिशा में अग्रतर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी उक्त के निष्पादन के लिए हर सप्ताह समीक्षा कर प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देश दिया गया है. बारी-बारी से थानों में लंबित मामलों का किया समीक्षा

एसपी ने सभी थाना में दर्ज कांडों की बारी-बारी से समीक्षा की. समीक्षा उपरांत पूर्व में दिये गये निर्देशों के आलोक मे पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कुछ कांड का उद्भेदन किया गया. एसपी ने जल्द से जल्द लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने न्यायालय से प्राप्त सम्मन सात दिनों में तथा वारंट 15 दिनों में निष्पादित करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारी को दिया. सीसीटीएनएस पर प्राथमिकी दर्ज करने में हो रही परेशानी को लेकर लिखित आवेदन अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दें. ताकि अविलंब अग्रतर कार्रवाई की जा सकें. सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर सुबह एवं शाम के समय में थानाध्यक्ष को स्वंय गश्ती चेकिंग करने का निर्देश दिये. मद्यनिषेध से संबंधित लंबित कांड में न्यायालय से प्राप्त वारंट को तामिला कराने का निर्देश दिया गया तथा अधिक मात्रा में बरामद शराब के लंबित कांडो का समीक्षा कर शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया. एसपी ने स्पष्ट कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर सदर एसडीपीओ वन अभिजीत सिंह, सदर एसडीपीओ 2 धर्मेंद्र कुमार, ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन, पुलिस निरीक्षक सुमन सिंह, शशि रंजन कुमार, इकबाल अहमद सहित सभी थाना के थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें