26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपौली की जनता जंगलराज वाले से मुक्ति चाहती है : उप मुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा बल्थी महेशपुर गांव में भाजपा शिक्षा प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के निज आवास पर कुछ देर के लिए ठहरे.

कुरसेला. रूपौली विधान सभा के सीमावर्ती गांव से चुनाव प्रचार से लौटने के क्रम में सोमवार को उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा बल्थी महेशपुर गांव में भाजपा शिक्षा प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के निज आवास पर कुछ देर के लिए ठहरे. भाजपा नेता कार्यकर्ता से रुबरु होते हुए संगठन के संबंध में जानकारी लिया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रूपौली विधान सभा की जनता जंगलराज वाले से मुक्ति चाहती है. जंगलराज वाले ने बिहारी शब्द को बदनाम किया था. बिहारी के मान सम्मान स्वाभिमान को चोट पहुंचाया था. उस व्यक्ति को अब कोई बिहारी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जंगलराज वाले लोग बाहरी विदेशी घुसपैठियों के माध्यम से पोषित करके तुष्टीकरण की राजनीति करके किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया में भय का वातावरण बनाया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन के संतानों हिंदुओं को दहशत में डालने का माहौल बनाया जा रहा है. उससे मुक्ति पाने का भाव जनता में दिखा है. एक सवाल के जबाब में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री जंगलराज के युवराज है. यह सोने का चम्मच लेकर जन्म लिये हैं. बिहार के भावनाओं का इनके मन में सम्मान नहीं है. उन्होंने रूपौली विधान सभा के एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल के भारी मतों से जीत का दावा किया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम महतो, जिला कार्य समिति सदस्य पूर्व प्रमुख अरुण मंडल, उपाध्यक्ष विजय जायसवाल, मृत्युंजय कुमार सिंह, पइंटउरआय, सोनू झा, सरवन सिंह, प्रमोद साह, प्रमोद महलदार, प्रशांत कुमार, शंभू झा, राजेश मंडल, पवन जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें