कटिहार. नगर निगम के वार्ड नंबर एक भेड़िया रहिका जयप्रकाश नगर सरकार की सभी योजनाओं से अभी तक वंचित है. कहने को तो यह वार्ड नंबर एक है. लेकिन यहां की जो हालात है. वह इन्हें वार्ड कहना भी गलत सा होगा. इस मोहल्ले में दर्जनों परिवार अभी तक सरकारी योजनाओं से पूरी तरह से वंचित है. न तो यहां पर सड़क है और ना ही नाला, बिजली को लेकर भी बांस के खंभे के सहारे स्थानीय निवासी अपने घर पर बिजली की व्यवस्था किए हुए हैं. मूलभूत सुविधाओं से वंचित स्थान निवासियों ने बुधवार को नगर निगम के खिलाफ जमकर आक्रोश जताते हुए नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नगर निगम के विरोध में तथा स्थानीय वार्ड पार्षद के विरोध में स्थानीय निवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासी ममता देवी, सुखो देवी, सारो देवी, रितिया देवी, खुशबू देवी, गणेश उराव, प्रेमलाल उराव, सुकरा उरांव आदि ने कहा कि हम सभी वार्ड के अंतर्गत आते हैं. लेकिन जो मूलभूत सुविधा हम सभी को मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है. हम तीन पीढ़ी से यहां पर रह रहे हैं. लेकिन ना तो यहां पर सड़क का निर्माण किया गया है, और न नाला बनाया गया है. आवास योजना को लेकर भी हम सभी बस ठगी का शिकार हुए हैं. आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. स्थानीय निवासियों ने वर्तमान वार्ड पार्षद मुनीलाल उरांव पर भी गंभीर आरोप लगाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है