बिजली को लेकर लोगों ने की एनएच 81 पर आगजनी

पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद आक्रोशित को समझा बुझाकर मार्ग को किया चालू

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 11:05 PM

प्राणपुर. थाना क्षेत्र के मनियां चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर बिजली बाधित रहने पर बरझल्ला पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर तथा बांस-बल्ला से घेर कर पांच घंटे तक एनएच 81 मुख्य सड़क जाम कर दिया. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. प्राणपुर थाना क्षेत्र के मनियां चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क को जाम करते हुए भाकपा माले के प्रखंड अध्यक्ष कामरेड प्रदीप कुमार राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह व बस्तोल पंचायत के मुखिया मो मुजाहिद आलम, पूर्व मुखिया कृत्यानंद यादव व अजय कुमार मंडल ने बताया कि जब से मनिहारी फीडर का बिजली काटकर प्राणपुर फीडर में जोड़ा गया है, तबसे ग्रामीणों को बिजली कि भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है. इधर, जाम की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी, सदर एसडीपीओ अभिजीत सिंह जामस्थल पहुंच कर लोगों का समस्या से अवगत हुए तथा इसकी जानकारी डीएम मनेश कुमार मीणा को दी. इसके बाद उनके आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मनिहारी फीडर से बिजली कनेक्शन करवाया और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर एनएच 81 मुख्य सड़क को मुक्त कराया. एनएच 81 मुख्य सड़क जाम होने से सैकड़ों वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात कुमार मिश्रा, बीडीओ मनीषा कुमारी सीओ शिखा कुमारी प्राणपुर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार व रोशना थाना अध्यक्ष मासुम कुमारी, पुलिस सब इंस्पेक्टर मोईद खान, पुष्पेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार,कौशर कुमार व रमेश कुमार के साथ हजारों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version