कदवा. प्रखंड के कुम्हड़ी, सोनैली, चांदपुर, परभेली, गोपीनगर आदि जगहोंं पर धनतेरस पर जमकर लोगों ने खरीददारी की. आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक समान तथा गाड़ी के दुकानों को दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया था. धनतेरस के अवसर पर कुम्हड़ी बाजार स्थित नीलम ज्वेलर्स में सोने चांदी के आभूषणों तथा चांदी के पुराने सिक्को की जमकर बिक्री हुई. नीलम ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुबोध साह ने बताया कि लगभग 15 वर्षो से मेरी दुकान चल रही है. ग्राहकों के गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करता. इसी कारण ग्राहकों का मुझ पर विश्वास बना हुआ है. धनतेरस के मौके पर नीलम ज्वेलर्स ने ग्राहकों को सामान के साथ मिठाई का पैकेट देकर मुंह मीठा भी कराया. इसके साथ ही बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों एलसीडी, फ्रिज, मिक्सर आदि की दुकानों में खरीददारी को लेकर पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही. धनतेरस के दिन लोग झाड़ू, नमक एवं धनियां जरूर खरीदते है. ताकि लक्ष्मी माता अपने भक्तों पर कृपा बनाये रखे. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है