कदवा में धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी
आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक व गाड़ी के दुकानों को सजाया गया था दुल्हन की तरह
कदवा. प्रखंड के कुम्हड़ी, सोनैली, चांदपुर, परभेली, गोपीनगर आदि जगहोंं पर धनतेरस पर जमकर लोगों ने खरीददारी की. आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक समान तथा गाड़ी के दुकानों को दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया था. धनतेरस के अवसर पर कुम्हड़ी बाजार स्थित नीलम ज्वेलर्स में सोने चांदी के आभूषणों तथा चांदी के पुराने सिक्को की जमकर बिक्री हुई. नीलम ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुबोध साह ने बताया कि लगभग 15 वर्षो से मेरी दुकान चल रही है. ग्राहकों के गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करता. इसी कारण ग्राहकों का मुझ पर विश्वास बना हुआ है. धनतेरस के मौके पर नीलम ज्वेलर्स ने ग्राहकों को सामान के साथ मिठाई का पैकेट देकर मुंह मीठा भी कराया. इसके साथ ही बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों एलसीडी, फ्रिज, मिक्सर आदि की दुकानों में खरीददारी को लेकर पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही. धनतेरस के दिन लोग झाड़ू, नमक एवं धनियां जरूर खरीदते है. ताकि लक्ष्मी माता अपने भक्तों पर कृपा बनाये रखे. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी
कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में धनतेरस के शुभ अवसर पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. धनतेरस के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के कोलासी, खेरिया, फुलवरिया समेत गेड़ाबाड़ी बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की. यह स्थिति देर रात्रि तक बनी रही. ट्रैक्टर शोरूम, बाइक शोरूम सहित बर्तन की दुकान एवं आभूषण की दुकान पर काफी भीड़ रही. धनतेरस को लेकर विभिन्न सामान के मूल्य में इजाफा देखा गया.धनतेरस पर्व के मौके पर महंगाई बौनी पड़ गयी. गेड़ाबाड़ी समेत विभिन्न बाजारों में गोदरेज, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलसीडी समेत ज्वेलर्स एवं बर्तन की दुकानों पर लोगों ने नए-नए डिजाइन के सामान की खरीदारी की. दुकानदार ने बताया कि पिछले वर्ष की वनिस्पत इस वर्ष सामान के मूल्य में इजाफा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है