कदवा. प्रखंड क्षेत्र में विद्युत विभाग के मनमाने रवैये के खिलाफ प्रखंड के लोगों ने बहारुद्दीन खान के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल बिजली ग्रिड के सामने सोनैली में प्रारंभ कर दिया है. गौरतलब हो कि प्रखंड क्षेत्र में में गर्मी शुरू होते ही बिजली की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. जिसके कारण स्थानीय उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आंदोलनकारियों ने 12 सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू किया है. बारह सूत्री मांगों में भोगांव फीडर से डंडखोरा एवं प्राणपुर फीडर को अलग किया जाय, सोनैली पीएसएस से सभी फीडर को बिना लोड सेंडिंग के विद्युत आपूर्ति किया जाय, सालमारी से सोनैली पीएसएस में उच्च क्षमता का तार लगाया जाय, बिजली में किसी कारण खराबी आने पर ससमय सुधार किया जाय तथा इस कार्य के लिए मानव बल को तत्पर रखा जाय, आंधी तूफान में गिरे पोल को ससमय दुरुस्त किया जाय, ट्रांसफार्मर के खराब होने पर फौरन ठीक किया जाय, जहां 100 केभी की क्षमता वाला ट्रांसफार्मर की जरूरत है. वहां 63 केभी लगा हुआ है. उसे वहां से बदलकर जैसी क्षमता की जरूरत है वह ट्रांसफार्मर लगाया जाय, नये विद्युत उपभोक्ता का आवेदन बिना अवैध शुल्क के पास किया जाय, नये उपभोक्ताओं के मीटर के नाम पर अवैध वसूली बंद किया जाय, गलत रीडिंग के कारण आये गलत बिल को सहानुभूति पूर्वक सुधार किया जाय, मानव बल के लिए पर्याप्त सुरक्षा किट उपलब्ध कराया जाय. आंदोलन कारियों ने कहा है कि जबतक 12 सूत्री मांगों पर विद्युत विभाग के अधिकारी विचार नहीं करते है. तबतक आंदोलन जारी रहेगा. कदवा प्रखंड के कुम्हड़ी चौकी, सोनैली, भोगांव चार फीडर के कदवा के 18 पंचायतों में पहलागढ़, कंटिया, भोगांव, कदवा, सिकोड़ना, सागरथ, चौनी, परभेली, जाजा, धनगामा, महम्मदपुर, गोपीनगर, शेखपुरा, गेठौर सहित 18 पंचायतों में 24 घंटे में सिर्फ 12, 13 घंटे ही बिजली रहती है. जिसमें भी लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. शाम के छह बजे से रात के नौ बजे तक बिजली गुल हो जाती है. सोने के समय 10 बजे लाइट कट जाती है. जो कि लोगों के लिए बहुत ही कष्टदायक स्थिति हो जाती है. मौके पर बहारुद्दीन, आफताब, शमीम हक़, रहमानी, तौहीद आलम, शमीम हक़, अमिजुल, मुबारक हुसैन, रियाज, अभिषेक सहित अन्य लोग आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है