प्रगति यात्रा के दौरान कोढ़ा के लोगों को मिल सकती है सौगात
प्रगति यात्रा के दौरान कोढ़ा के लोगों को मिल सकती है सौगात
– मुख्यमंत्री के पांचवीं बार कोढ़ा के सर जमीन पर पड़ेंगे कदम कोढ़ा मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में आगामी 28 जनवरी को कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत में आगमन को लेकर जहां प्रशासनिक स्तर पर युद्ध स्तर पर तैयारी हो रही है. प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास योजना में भी प्रगति यात्रा को लेकर काफी प्रगति देखी जा रही है. प्रगति यात्रा के दौरान एक बार फिर कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के लोगों को सीएम विकास के सौगात देंगे. सीएम कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कोढ़ा प्रखंड को ही प्राथमिकता क्यों दी जाती रही है.। चर्चा यह भी है कि सीएम उस दिन कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 25 एकड़ भूमि पर बनने वाले कोई सरकारी प्रोजेक्ट निर्माण की घोषणा करने वाले हैं. बहरहाल अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार सरकारी यात्रा के क्रम में रामपुर पंचायत के साथ-साथ कोढ़ा प्रखंड वासियों को क्या सौगात देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है