कटिहार. शहर के बाटा चौक पर महीनों से जमा पानी के बदबू से आमजन परेशान हैं. शिकायत के बाद भी न तो निगम, न ही बुडको ध्यान दे रहा है. जिसका नतीजा है कि शहर का मुख्य बाजार बाटा चौक पर महीनों से पानी सड़क पर बह रहा है. स्टेशन बिल्डिंग जानेवाले और स्टेशन से बाजार आने वाले यात्रियों को इससे परेशानी हो रही है. खासकर महीनों से जमा पानी के उठ रही बदबू से लोग रास्ता बदलकर आना-जाना कर रहे हैं. बाटा चौक के समीप ही पार्सल यार्ड में लोग सामान बुकिंग कराने व बुक कराये सामान को लाने को लेकर इसी गंदे पानी से होकर आवागमन करते हैं. इससे उनलोगों के बीच जलजनित बीमारी की संभावना बरकरार रहती है. बाटा चौक के आसपास दुकानदारों का कहना है कि बुडको द्वारा ड्रेनेज का निमाण बाटा चौक से दुगास्थान चौक तक कराया गया है. इस जगह पर नाले को ड्रेनेज मे मिलान नहीं किये जाने के कारण नाला ओवरफ्लो होकर सडक पर बह रहा है. कई दुकानदारों की मानें तो सडक पर महीनों से गंदा पानी बहने के कारण उनलोगों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है. स्थिति ऐसी हो रही कि अब ग्राहक भी दुकान पर सामान लेने कम पहुंच रहे हैं. इसको लेकर निगम प्रशासन को भी ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन आज तक इस ओर ठोस पहल नहीं किये जाने की वजह से सडक पर महीनों से नाले का पानी पसरा हुआ है. मामले में निगम के आयुक्त कुमार मंगलम का कहना है कि बुडको को इस दिशा में पहल करने के लिए निर्देशित किया जायेगा, इधर बुडको के परियोजना निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि इसकी शिकायत मिली है. सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया है नाले को ड्रेनेज में मिलान कर दिये जाने से समस्या से निजात मिल जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है