कटिहार. शहर में बुधवार को जाम से लोग परेशान रहे. सिपाही भरती परीक्षा के कारण शहर में बढ़े लोगों की भीड़ व वाहनों के दवाब से रह-रहकर जाम लगता रहा. खासकर शहीद चौक, एमजी रोड, न्यू मार्केट, गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर, मिरचाईबाड़ी आदि में जाम से लोग परेशान रहे.
बिजली आपूर्ति की हालत बदहाल
कटिहार. शहर में बिजली आपूर्ति की स्थिति बदहाल है. कभी तार मरम्मत तो कभी पेड़ की बढ़ी टहनी काटने के नाम पर बिजली आपूर्ति बाधित की जा रही है. कई बार बगैर कारण बताये भी घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रखने से उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में परेशान हो रहे हैं.
न्यू मार्केट से नहीं हटा अतिक्रमण
कटिहार. न्यू मार्केट में बीच सड़क पर सब्जी, फल सहित अन्य की दुकानें लगाने से प्रतिदिन जाम से लोग जूझते हैं. यहां से सब्जी मंडी हटाने की दिशा में ठोस हल नहीं होने के कारण स्थानीय दुकानदार व लोग परेशान है. 80 फीट चौड़ी सड़क अतिक्रमण की वजह से 15 से 20 फीट सिकुड़ कर रह गयी है. जबकि इस सड़क का निर्माण हाल ही में करोड़ों की लागत से कराया गया है.
बरसात पूर्व तैयारी में निगम फेल
कटिहार. बरसात पूर्व तैयारी में नगर निगम प्रशासन हर बार की तरह इस वर्ष भी फेल साबित हुआ है. नाला-नाली की सफाई के नाम पर औपचारिकता पूरी करने की वजह से हल्की बारिश में ही पूरा शहर झील में तब्दील हो जा रहा है. जिससे स्थानीय राहगीर, दुकानदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. जलजमाव के कारण घंटों तक शहर में आवागमन की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
अवैध पैथोलॉजी का धड़ल्ले से हो रहा संचालन
कटिहार. शहर में अवैध ढंग से अल्टासाउंड, पैथोलॉजी जांच घर का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले गरीब व भोलेभाले लोगों को बिचौलिया वैसे पैथोलॉजी में ले जाकर जांच करा रहे हैं.
ओपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा
कटिहार. मौसम में लगातार बदलाव होने की वजह से लोग सर्दी, खांसी, बुखार से पीउ़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. कभी तापमान के बढ़ जाने तो कभी गिरावट हो जाने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी में इस तरह के मरीज बउ़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. चिकित्सक मरीजों को इलाज के बाद सलाह दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है