आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को किया जायेगा जागरूक

सीएस ने जागरूकता रथ को किया रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:30 PM

कटिहार. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत कार्ड से जोड़ने को लेकर लोगों के जन जागरूकता के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल से जागरूकता रथ रवाना किया. सदर अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. इस मौके पर प्रभारी एसीएमओ डॉ जेपी सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशा शरण, डीसीएम अश्विन कुमार मिश्रा, जिला मूल्यांकन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, अस्पताल मैनेजर चंदन कुमार सिंह आदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे. यह जागरूकता रथ लोगों को सरकार की योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से जुड़ने के लिए जागरूक करेगी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जा सके इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के कई लोग बाहर प्रदेश में रोजगार के लिए जाते हैं. वही रहते है. छठ पर्व में सभी का घर आना हुआ है. ऐसे में सभी का आयुष्मान कार्ड बन सकें. इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. ताकि वह आयुष्मान कार्ड बना सकें. सिविल सर्जन ने बताया कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है. जहां इस कार्ड के जरिए पांच लाख रुपये की राशि तक लोग अपना इलाज करवा सकते हैं. इस योजना के तहत जिले के कई मरीज ने अपना इलाज भी कराया है. वह इस कार्ड से जरूरतमंद काफी लाभान्वित भी हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version