जल निकासी की समस्या से लोगों को मिलेगी मुक्ति, मुख्य पार्षद

जल निकासी की समस्या से लोगों को मिलेगी मुक्ति, मुख्य पार्षद

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 7:23 PM
an image

– बारसोई में मुख्य पार्षद ने किया नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास बारसोई षष्टम राज्य वित्त आयोग नगर विकास एवं आवास विभाग नगर पंचायत बारसोई की ओर से नगर पंचायत बारसोई के वार्ड संख्या 9 के अंतर्गत मौलानापुर गांव में बुधवार को मुख्य पार्षद विमला देवी, वार्ड पार्षद फैजान आलम, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप राय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा नारियल फोड़कर नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल निकासी की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही थी. परेशानी को देखते हुए नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब बरसात के दिनों में सड़क पर जल जमाव की समस्या नहीं होगी. मौके पर उपस्थित संवेदक ने कहा कि यह आरसीसी नाला शाफिकुल हक के घर से जमशेद के घर तक निर्माण होगा. जिसमें लगभग 25 लाख रुपए की लागत आयेगी और यह बरसात से पहले बनकर तैयार हो जायेगा. वार्ड पार्षद दीपक चंद्र दास, मेघनाथ मंडल, प्रतिनिधि सलमान, दुलाल चंद्र साहा, तिलक चंद्र साहा सहित स्थानीय गण मान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version