24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के बाद शहर में जलजमाव से लोग हुए परेशान

बारिश से तापमान में आयी गिरावट, गर्मी से मिली राहत

कटिहार. चिलचिलाती धूप बरपा रही गर्मी से गुरुवार को काफी राहत मिली. मौसम के बदलते तेवर ने आग बरपा रही गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत पहुंचाया है. गुरुवार को अहले सुबह बादल गर्जन के साथ हुई. जमकर बारिश के बाद पूरे मौसम का तापमान नीचे गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके साथ ही लोगों को खास कर उमस भरी गर्मी से भी निजात मिली. थोड़ी हवा के साथ हुई बारिश ने पूरे मौसम को ठंडक में तब्दील कर दिया. गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. बारिश होने के साथ ही टेंपरेचर में सीधे तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की माने तो आगे कुछ दिन मोसाम में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी. एक तरफ जहां बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली तो दूसरी तरफ बारिश से सड़कों पर जलजमाव और कीचड़ से शहरवासियों को घोर परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. शहर का बनिया टोला, विनोदपुर, अड़गड़ा चौक, दुर्गास्थान रोड आदि सड़क पर बारिश के बाद लोगों का सुबह चलना सड़क पर मुश्किल हो गया. बारिश से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी. जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि कई सड़कों से बारिश के कुछ घंटे बाद जल की निकासी हो गयी. लेकिन कई सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी रही. बारिश होने के बाद पूरा कीचड़ सड़क पर फैल गया. जिससे लोगों को खासा परेशान भी होना पड़ा. सबसे ज्यादा शहर का अड़गरा चौक सड़क जल जमाव के कारण तालाब में तब्दील हो गया. जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें