19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड व शीतलहर से जन जीवन प्रभावित

ठंड व शीतलहर से जन जीवन प्रभावित

डंडखोरा विगत कई दिनों से मौसम के करवट लेने से प्रखंड क्षेत्र में शीतलहर शुरु है. सूर्य नहीं उगने के कारण सुबह और शाम का तापमान लगभग समान रहता है. प्रखंड क्षेत्र मे दिन का तापमान जहां 20 डिग्री रहता है वहीं रात का तापमान और घट जाता है. सड़कों पर जहां वाहनों की संख्या घट चुकी है. हलांकि कुछ मनचले और जिद्दी वाहन चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते है. वहीं शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में पठन- पाठन बंद कर दिया गया है. पछिया हवा चलने और कुहासे के कारण ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि हो गयी है. अति आवश्यक काम को छोड़कर लोग बिछावन में हीं दुबके रहना पसंद करते है. ठंड से राहत पाने के लिए लोग घास-पात और लकड़ी जुगाड़ कर अलाव जलाकर तापते है. लेकिन जगह की कमी हो जाने से अलाव से घरों में आग लग जाने की भी चिंता सताती रहती है. खासकर गरीब परिवारों के रोगी, बुढे, छोटे बच्चे और मवेशियों को ठंड में अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. भीषण ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से आमजनों के लिए जलाया जाने वाला सार्वजनिक अलाव की व्यवस्था प्रखंड मुख्यालय के इर्द गिर्द तक हीं सीमित होता है. ठंड और ठिठुरन से आमजन काफी परेशान हो रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें