ठंड के साथ कनकनी बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ी
ठंड के साथ कनकनी बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ी
– जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से चौक-चौराहे पर अलाव जलाने की मांग फलका पिछले कई दिनों से तेज पछुआ हवा, शीतलहर के कारण जहां तापमान में काफी गिरावट आयी है. ठंड व कनकनी का प्रकोप भी बढ़ा है. देर शाम से अहले सुबह तक कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार भी धीमी हुई है. घना कोहरा छाये रहने के कारण छोटे बड़े वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कत आ रही है. तापमान में गिरावट और ठंड में इजाफा होने के कारण बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी हो रही है. मौसम में आये अचानक बदलाव के कारण सर्दी, खांसी, बुखार का प्रकोप ज्यादा दिख रहा है. स्थानीय निजी चिकित्सकों और मेडिकल स्टोर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत हेल्थ एन्ड वैलनेस सेंटर पर सर्दी, खांसी व बुखार के रोगी ज्यादा नजर आ रहे है. हाड कंपकपाने वाले ठंड से रोज कमाने रोज खाने वाले लोगो के लिए काफी परेशानी उत्पन्न हो गयी है. हालांकि अंचलधिकारी सौमी पोद्दार ने गुरुवार को फलका बाजार के कुछ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है. लेकिन सिर्फ बाजार में अलाव जलाने से लोगों की परेशानी कम नहीं होगी. लिहाजा जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से सभी पंचायतों के चौक-चौराहे पर आलाव जलाने की मांग की है. मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश रंजन, शब्दा मुखिया महेंद्र प्रसाद साह, मुखिया हृदय नरायन यादव, अब्दुल मजीद, अनिता गुप्ता, निभा देवी, भारती कुमारी, पुष्पा इमरान, बिनोद मिर्धा, राजू नायक, मुखिया प्रतिनिधि संजय झा सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने जिला पदाधिकारी सहित अंचलधिकारी से सभी पंचायतों के चौक चौराहे पर अलाव जलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है