कटिहार. कटिहार डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने रेल कर्मियों के साथ शनिवार को बैठक की. जिसका उद्देश्य सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए एक विश्वसनीय यात्रा का अनुभव प्रदान करना है. इस दौरान सभी सुरक्षा उपायों और सुरक्षित ट्रेन परिचालन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसे सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई पर भी विचार-विमर्श किया गया. मंडल प्रबंधक ने उपस्थित सभी लोगों को एक सुरक्षित रेलवे प्रणाली सुनिश्चित करने की दिशा में निर्देशित किया. उन्होंने रेल कर्मी के साथ बेहतर समन्वय, उनके लिए बेहतर प्रेरणा, उचित परामर्श प्रदान करने, प्रासंगिक प्रशिक्षण और उनके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को महत्व देने की सलाह दी. उन्होंने सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन करने और सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ट्रेन परिचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. डीआरएम ने कहा कि ट्रेनों की आवाजाही के सुरक्षित परिचालन और यात्री सुविधाओं से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर लायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है