Katihar news : शारीरिक सक्षमता परीक्षण में पुलिस जवान व कर्मियों ने लिया भाग

पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के निर्देशानुसार रविवार को पुलिस केंद्र में सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को शारीरिक सक्षमता परीक्षण ली गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:34 PM

कटिहार. पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के निर्देशानुसार रविवार को पुलिस केंद्र में सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को शारीरिक सक्षमता परीक्षण ली गयी. इसमें जिला पुलिस के महिला व पुरुष वर्ग के जवान काफी संख्या में भाग लिये. शारीरिक सक्षमता परीक्षण में पुरुष वर्ग में 1600 मीटर दौड़, महिला वर्ग में 1000 मीटर दौड़, दोनों 100 मीटर दौड़, पुसअप, सीटअप, रस्साकशी आदि जैसे खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए. इस सक्षमता परीक्षण के पश्चात सभी का मेडिकल जांच किया गया और उन्हें आभा कार्ड जारी किया जायेगा. यह एक डिजिटल हेल्थ कार्ड है, जिस पर आपकी मेडिकल जानकारी होती है. इस कार्ड में 14 अंकों का यूनिक नंबर होता है, जो हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है. आभा कार्ड में आपकी मेडिकल जानकारी होती है, जैसे कि आपने अब तक कहां-कहां इलाज कराया है, किन-किन बीमारियों का डायग्नोज हुआ है, आपका ब्लड ग्रुप क्या है, आप वर्तमान में किन दवाओं का सेवन कर रहे हैं. इस शारीरिक क्षमता परीक्षण के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी का जांच तथा प्रदर्शन का डाटावेस संघारण किया जा रहा है. कटिहार जिला अंतर्गत बीते 23 नवंबर को कराये गये शारीरिक क्षमता परीक्षण एवं रक्त परीक्षण चतुर्थ फेज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version