खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास का भी महत्वपूर्ण माध्यम है : पप्पू यादव

पारितोषिक वितरण के साथ तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता हुआ संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 10:36 PM

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के मथुरिया बाड़ी ग्राम में एफएम युवा क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न हो गया. आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का पारितोषिक वितरण स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा किया गया. इस अवसर पर विजेता और उपविजेता दोनों टीमों के कप्तान को सांसद के हाथों शील्ड एवं नगद राशि देखकर हौसला अफजाई की गयी. पारितोषिक वितरण के दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि फुटबॉल खेल हमें अनुशासन सिखाता है. खेल स्वास्थ के दृष्टिकोण से भी बेहतर है. इसलिये खिलाड़ियों को चाहिए कि खेल को खेल की भावना से खेलें तथा अच्छा खेल खेलकर अपने गांव व अपने जिला का नाम रौशन करें. आगे कहा कि खेल में जीत हार तो होता ही है. दोनों टीम चाहते हैं कि जीतें. मगर कोई एक जीतता है जो आज हारता है वह कल जीतता भी है. उन्होंने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता देखकर हमें गर्व हुआ कि हमारे क्षेत्र के युवा खेल के प्रति इतने समर्पित हैं. खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास का भी महत्वपूर्ण माध्यम है. मुझे उम्मीद है कि हमारे युवा इसी तरह खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहेंगे. जीवन में आगे बढ़ते रहेंगे. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा सांसद का अपने परंपरागत लोक नृत्य के माध्यम से भविष्य स्वागत किया गया. जानकारी हो कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा किया गया था. आयोजक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि फाइनल मुकाबला छोहार और तीरसोनी टीम के बीच खेला गया. जिसमें छोहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की. फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने में एफएम युवा क्लब के अध्यक्ष सागेंद हांसदा, उपाध्यक्ष सुनील सोरेन, कोषाध्यक्ष संजय टुड्डू, सचिव राजेश टुडू समेत आदिवासी समुदाय के लोगों का सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version