पीकअप ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:15 PM

बरारी थाना क्षेत्र के बैसागोविंदपुर पंचायत के शर्माटोला निवासी बासुदेव साह के पुत्र महेश साह 38 वर्ष बाइक से घर जाने के क्रम में तेज रफ्तार आ रही पीकअप गाड़ी की जोरदार टक्कर में बुरी तरह घायल हो गया. घायल महेश को उपचार के लिए ले जाने के क्रम में महेश की मौत हो गयी. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची सेमापुर पुलिस अधिकारी बैजू कुमार ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजा. पुलिस पीकअप जब्त कर थाने लायी. थानाध्यक्ष हरि प्रसाद यादव ने बताया कि कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. शव घर पहुंचते हीं कोहराम मच गया.

दो बाइकों की की टक्कर में पांच लोग घायल

अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के कट्टा पुल व चन्नी गांव के बीच बाइक के आमने-सामने के टक्कर में पांच लोग घायल हो गये हैं. बताया गया कि सुमन मंडल व चुमकी देवी व उज्जवल मंडल मुजवर टाल से गोबरा जा रहे थे. इस दौरान कट्टा पुल व चेन्नी गांव के बीच मनिहारी की ओर जा रही बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों बाइक पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से जख्मी पांचों लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुमन मंडल, उज्जवल मंडल, चुमकी देवी व शेख अदालत को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया है. इधर, छोटा रघुनाथपुर में रविवार को घर से बाहर निकलते समय एक आठ वर्षीय मासूम बच्चा पर साइकिल सवार ने साइकिल चढ़ा दिया. जिससे मासूम बच्चे का पैर टूट गया है. बच्चे की नानी मायावती देवी ने बताया कि मेरा नाती घर से बाहर जैसे निकला एक तेज रफ्तार में आ रहे साइकिल सवार युवक ने उसे ठोकर मार दिया. उसे कुछ दूर तक घसीटा हुआ लेकर चला गया. इससे मेरे आठ वर्षीय नाती आकाश कुमार का पैर टूट गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में इलाज कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार में रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version