मनिहारी नववर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए जिले सहित दूसरे जिले से काफी संख्या में लोग मनिहारी पहुंचे. बुधवार को कंपकपाती ठंड के बावजूद लोग मनिहारी के गंगा किनारे अवस्थित हजरत जीतन साह पीर मजार पर अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने पीर मजार पर मन्नतें मांगी. वहीं पीर मजार पर बाहर से आये लोगों ने भोजन पकाकर नववर्ष का आनंद उठाया. मनिहारी के गोगाबील झील, गंगा तट, कुटी पर भी लोग पहुंचे थे. गंगा तट और गोगाबील झील में लोगों ने भोजन पका कर पिकनिक का आनंद उठाया. लोगों ने नौका विहार का आनंद भी जम कर उठाया. मनिहारी के विभिन्न मंदिरों में भी सुबह से श्रद्धालुओं की भीड देखी गयी. सबों ने भगवान से नव वर्ष मंगलमय रहने की कामना की. मनिहारी थानाध्यक्ष ने नव वर्ष को लेकर सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किए थे. पीर मजार गंगा घाट पर पुलिस टीम मुस्तैद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है