नववर्ष पर क्षेत्र में पिकनिक की रही धूम

नववर्ष पर क्षेत्र में पिकनिक की रही धूम

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 7:05 PM

बलिया बेलौन नववर्ष के मौके पर विभिन्न स्पॉट पर युवाओं ने हर्ष के साथ पिकनिक का आनंद लिया. अधिक भीड़ महानंदा नदी के किनारे, झौआ ब्रिज, गोरखनाथ धाम में देखा गया. बीएड कॉलेज निस्ता का प्रांगण पिकनिक प्लेस की ख्याति प्राप्त कर रहा है. बीएड कॉलेज निस्ता के एडमिनिस्ट्रेटर एहरार आलम ने कहा की दूर दराज के युवा यहां पिकनिक मनाने पहुंचे. बेलौन मुखिया मेराज आलम, एकबाल हुसैन, मारूफ अहसन, रागिब शजर, अरब आलम, सत्यनारायण यादव, इमाम जाफर, इनायत राही, तहमीद सद्दाम, नाहीद आलम, अख्तर आलम, असरार अहमद, हाजी एजाजुल हक, सहरयार आलम, मुनतसीर अहमद, हाजी मरगूबुल हक, शिव कुमार अग्रवाल ने बताया की सहयोगियों के साथ इस तरह का आयोजन में शरीक होना अच्छा लगा. पहले से युवाओं में पिकनिक का क्रेज बढ़ा है. नव वर्ष के उत्सव पर बलिया बेलौन पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती. थाना अध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की इस मौके पर शराब के विरूद्ध अभियान चलाया गया.. वाहनों की जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version