मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन से बदलेगी कटिहार की तस्वीर: डीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान किये बड़ी घोषणाओं का क्रियान्वयन त्वरित गति से शुरू हो गया है.
मुख्यमंत्री ने घोषित योजनाओं के लिए 891.18 करोड़ की राशि की स्वीकृत
कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान किये बड़ी घोषणाओं का क्रियान्वयन त्वरित गति से शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री 29 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान कटिहार में कई महत्वपूर्ण घोषणा की थी. घोषणा के एक सप्ताह के दौरान संबंधित परियोजना के लिए राशि की स्वीकृति मिलना ऐतिहासिक पहल है. शुक्रवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिला के संबंधित अधिकारियों के बीच प्रेस वार्ता के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह बातें कही है. डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोढ़ा प्रखंड के रामपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में 56.50 करोड़ रूपये की लागत से 88 योजनाओं का उद्घाटन और 110.46 करोड़ रूपये की लागत से 57 योजनाओं का शिलान्यास किया था. उक्त सभी योजनाओं को मिलाकर कटिहार जिलान्तर्गत कुल लगात राशि 166.96 करोड़ रूपये से 145 योजनाओं का शिल्यान्यस एवं उद्घाटन किया गया था. जबकि प्रगति यात्रा के क्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में मुख्यमंत्री ने 145 योजनाओं के अतिरिक्त आमजनों के हितों के मद्देनजर कुल सात महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री की ओर से की गयी थी. उन सभी योजनाओं के लिए राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से घोषित सभी प्रमुख योजनाओं के लिए 891.18 करोड़ राशि केबिनेट व संबंधित विभाग की ओर से स्वीकृति दी गयी है. डीएम कहा कि मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक कदम से कटिहार जिला में विकासात्मक कार्य को गति मिलेगी और यहां की आधारभूत संरचना विकसित होगा. राजेन्द्र स्टेडियम को स्पोर्ट कॉम्पलेक्स के रूप में विकसित होने से जिले के खिलाड़ियों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा मिलेगा. इससे जिला के सभी विधाओं के खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलगा. गोगाबील झील एवं आजमनगर में अवस्थित प्रसिद्ध बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण से यह स्थान पर्यटक स्थल के मानचित्र पर उभरकर आयेगा और इससे जिलों को एक अलग पहचान मिलेगा तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुमन प्रसाद साह, नगर आयुक्त संतोष कुमार, डीपीआरओ अभिषेक रंजन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे.28 करोड़ की लागत से बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
डीएम ने बताया कि गोगाबील झील का संरक्षण तथा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने संबंधी घोषणा सीएम की ओर से की गयी थी. इस योजना के लिए विभाग के स्तर से 10.22 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. जबकि राजेन्द्र स्टेडियम को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के रूप में विकसित करने की घोषणा भी की गयी थी. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए खेल विभाग ने 28 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. इसी तरह आजमनगर प्रखंड में स्थित पौराणिक एवं प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर का विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए 14.2 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. डीएम ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद पथ के बाटा चौक से वाया संतोषी चौक- साहेब पारा से मिरचाईबाड़ी रोड तक आरओबी एवं एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा किया जायेगा. इसके लिए 193.65 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. 30.74 करोड़ की राशि से बनेगा डंडखोरा प्रखंड भवनडीएम ने कहा कि कटिहार नगर निगम अंतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करने की घोषणा की गयी थी. इसके लिए 364.35 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. जबकि कटिहार शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन कर लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने की योजना के लिए 150.30 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. डीएम ने कहा कि कटिहार जिला के छह प्रखंडों क्रमशः कटिहार, आजमनगर, कोढ़ा, फलका, बरारी एवं प्राणपुर प्रखंड में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निमार्ण का घोषणा किया था. इसके लिए प्रति प्रखंड 16.62 करोड़ की दर से कुल 99.72 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. जबकि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित डंडखोरा प्रखंड कार्यालय सह आवासीय परिसर का निर्माण कराने के लिए 30.74 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है