14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकू वार्ड का शुभारंभ, पर गंभीर अवस्था के बच्चों को वेंटिलेटर की सेवा नहीं

पिकू वार्ड का शुभारंभ, पर गंभीर अवस्था के बच्चों को वेंटिलेटर की सेवा नहीं

कटिहार जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सदर अस्पताल परिसर मदर चाइल्ड हॉस्पिटल के तीसरे फ्लोर पर बने बच्चों के लिए पिकू वार्ड का गुरुवार को शुभारंभ किया गया. सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने पिकू वार्ड का फीता काटकर बच्चों के इलाज के लिए सेवा बहाल की. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशा शरण, प्रभारी डीआईओ डॉ एस सरकार, पीकू वार्ड के बनाये गये नोडल इंचार्ज डॉ संतोष कुमार, अस्पताल मैनेजर चंदन कुमार सिंह के अलावा कई चिकित्सक और नर्स उपस्थित रहे. 42 बेड के इस पीकू वार्ड में 12 बेड वेंटिलेटर से लेस है. हालांकि अभी पिकू वार्ड में गंभीर अवस्था में बच्चों को वेंटिलेटर की सेवा नहीं मिल पायेगी. क्योंकि वेंटीलेटर सेवा को प्रदान करने के लिए जो एचआर, टेक्नीशियन होने चाहिए विभाग के पास उनकी कमी है. ऐसे में पिकू वार्ड में रहने वाले बच्चों के लिए 24 घंटे स्पेशलिस्ट डॉक्टर की भी तैनाती अति आवश्यक है. लेकिन आलम यह है कि अस्पताल में भी डॉक्टर की भी घोर कमी है. फिलहाल अभी गंभीर अवस्था में बच्चों का इलाज पिकू वार्ड में संभव नहीं हो पायेगा. पिकू वार्ड में 28 दिन से ऊपर से 12 साल के बच्चों का इलाज होता है. सदर अस्पताल में पीकू वार्ड तो बनकर तैयार था. लेकिन बच्चों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा था. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देश के बाद पिकू वार्ड की सेवा तो बहाल कर दी गई है. लेकिन जो गंभीर अवस्था में बच्चों को पिकू वार्ड में इलाज होना चाहिए वह अभी अधूरी है. फिलहाल पिकी वार्ड में बच्चों का इलाज किया जायेगा. लेकिन यदि बच्चों को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ेगी तो उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जायेगा. इस संदर्भ में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशा शरण ने बताया कि बच्चों के लिए पिकू वार्ड की सेवा को बहाल कर दी गई है. लेकिन गंभीर अवस्था में बच्चों को पिकू वार्ड में मिलने वाली सेवा के लिए सभी संसाधन और जो टीम की जरूरत पड़ेगी वह अभी पूरी नहीं है. इसको लेकर विभाग से सभी संसाधन टेक्नीशियन और स्पेशलिस्ट की मांग की गई है. जैसे ही हमारी टीम कंप्लीट हो जायेगी. पिकू वार्ड में मिलने वाले सभी सेवा को बच्चों के लिए बहाल कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें