गैस पाइपलाइन के गढ्ढे व नल जल के लीकेज पाइप से बरबाद हो रहा पानी
वार्ड नंबर दो शमशेरगंज जानेवाली सड़क किनारे नल जल पाइप से बह रहा हजारों लीटर पानी
कटिहार. शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर गैस उपलब्ध कराने के लिए पाइप बिछाया गया है. इससे पूर्व निगम के करीब 36 हजार घरों को शुद्ध पेयजल के लिए नल जल योजना के तहत पाइप बिछाकर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के पीछे भले ही 1.95 करोड़ रुपये खर्च किया गया है. बुडको द्वारा अधिकांश घरों में नल का जल मुहैया कराये जाने का दावा भी किया जा रहा है. बावजूद धरातल पर स्थिति विपरीत है. ऐसा इसलिए कि गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए किये गये गढ्ढे कर जहां छोड् दिये जाने से लोग अंधेरे में गिर कर घायल हो रहे हैं. दूसरी ओर बुडको द्वारा नल जल योजना के तहत बिछाये गये पाइप के लीकेज के कारण पानी घरों तक नहीं जाकर बरबाद हो रहा है. जिसका नतीजा है कि निगम क्षेत्र के कई वार्डों में बाढ़ सा नजारा है. इससे लोगों के बीच विभागीय कार्य के प्रति बरती जा रही उदासीनता के कारण आक्रोशित हैं. यूं तो कमोवेश अधिकांश वार्ड की स्थिति इसी तरह है. लेकिन सबसे खराब स्थिति वार्ड नंबर दो शमशेरगंज जाने वाली खड़ंजा सड़क से सटे मोड़ की है. वार्ड के लोगों में मुरलीधर चौहान, प्रकाश कुमार, धमेन्द्र कुमार, गजाधर यादव, अफसर, शकील समेत अन्य का कहना है कि एक ही जगह पर गैस पाइप बिछाये गये हैं. इसी जगह पर नल जल योजना के तहत बिछाये गये पाइप लीकेज होने के कारण तेजी से पानी बह रहा है. पानी कई नीचले इलाकों में फैल जाने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है. खासकर छोटे- छोटे बच्चों को लेकर इस सडक होकर आवागमन की चिंता सताये जा रही है. इधर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमिदुज्जमान, बादल उर्फ इबरार अहमद दीवान का कहना है कि बुडको द्वारा नल जल योजना के तहत 2018 से शुद्ध पेयजल डोर टू डोर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से पहली दफे 1.50 करोड़ रुपये मुहैया कराया गया. कोविड काल के बाद पुन: इसे बढ़ाकर 1.95 करोड़ कर दिये जाने के बाद भी लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. डोर-टू-डोर पेयजल को ले विभाग का दावा खोखला निगम क्षेत्र के कई हिस्सों में नल जल योजना के तहत पूर्व में पाइप बिछाया गया. पुन: शहर विकास को लेकर स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम निर्माण कार्य दो सौ बीस करोड़ से किया जा रहा है. वार्ड के लोगों की माने तो दुर्गास्थान से महमूद चौक तक खोदे गये ड्रेनेज निर्माण के लिए गढ्ढे को छोड् दिये जाने के कारण हल्की बारिश में जलजमाव के कारण मिट्टी की धंसने होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. ड्रेनेज निर्माण के दौरान पूर्व से बिछाये गये नल जल योजना के तहत पाइप को हटा दिये जाने के कारण कई घरों में पानी अवरूद्ध होने से वे लोग परेशान हैं. कहते हैं परियोजना निदेशक अधिकांश घरों में नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा रहा है. कई जगहों पर टेस्टिंग का कार्य चल रहा है. वार्ड दो शमशेरगंज जाने वाली सड़क किनारे लीकेज की सूचना पर प्रोजेक्ट अभियंता को भेजकर मरम्मत करा लिया गया है. बारिश के कारण बाजार क्षेत्र में चल रहे ड्रेनेज निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. साथ ही अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे की वजह से कार्य में गति नहीं मिल पा रही है. निगम प्रशासन से अतिक्रमण खाली कराने के लिए पत्राचार किया गया है. संजय कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक, बुडको
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है