पौधा लगाये जीवन बचायें

पौधा लगाये जीवन बचायें

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 12:07 AM

पौधा लगाये जीवन बचायें कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह चौक पर अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने पौधरोपण किया

फोटो 6,7 कैप्शन- पौधरोपण करते पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि.

प्रतिनिधि, बरारी

प्रखंड क्षेत्र में हीट वेब के बीच पर्यावरण संक्षरण को लेकर प्रभात खबर की ओर से चलाये जा रहे पौधा लगायें जीवन बचाएं अभियान के तहत शहीद भगत सिंह चौक पर दर्जनों पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ किशोर कुणाल, पुअनि अभिषेक कुमार, जिला पार्षद गुणसागर पासवान, बीपीआरओ माधवेंद्र कुमार, नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, सकरैली मुखिया जर्नादन साह, लक्ष्मीपुर मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती, वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार दीपक, राजू अंसारी, पंचायत समिति छोटेलाल ऋषि ने पौधरोपण कर एक-एक पौधा लगाने का संदेश दिया. जिला पार्षद ने कहा प्रभात खबर की पौधा लगाएं जीवन बचाएं अभियान से लाखों जीवन सुरक्षित होंगे. प्रभात खबर का यह प्रयास सराहनीय है. बीडीओ किशोर कुणाल ने कहा कि प्रभात खबर की पर्यावरण सुरक्षित रखने की खूबसूरत पहल से कईयों को सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने व सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी को अपने घर व खाली पड़े जमीन में पौधरोपण करने पर बल दिया. उन्होंने प्रभात खबर के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की. पुअनि अभिषेक बताते हैं कि जैसी गर्मी हैं. इसमें पेड़ पौधा ना हो तो सब कुछ जल जायेगा. लोग एक मिनट भी धूप बर्दास्त नहीं कर पा रहे है. पौधरोपण कार्यक्रम में हरजीत सिंह, संजय चौधरी, जगजीत सिंह, पंकज साह, टुनटुन मालाकार सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version