डीएस कॉलेज के शिक्षक सदन में अचानक गिरा छत का प्लास्टर
बाल-बाल बचे बीएनएमयू के पूर्व कुलसचिव
कटिहार. डीएस कॉलेज के शिक्षक सदन में शनिवार की दोपहर करीब एक बजे अचानक छत का चट्टा गिर गया. छत का चट्टा बीएनएमयू के पूर्व कुलसचिव प्रो डॉ मिहिर कुमार ठाकुर के ठीक बगल में गिरने से वे बाल-बाल बचे गये. जिसके बाद शिक्षक सदन में बैठे शिक्षकों के बीच अफरा- तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान पूर्णिया विवि शिक्षक महासंघ के महासचिव डॉ रतन कुमार दास व डीएस कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो वीणा रानी भी मौजूद थी. छत का चट्टा गिरने के बाद शिक्षकों ने शिक्षक सदन को छोड़ कर गेलैरी नम्बर वन में पनाह लिया. डीएस कॉलेज के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ वीणा रानी की माने तो उनके द्वारा दो से तीन दिन पूर्व भी शिक्षक सदन की जर्जरता को लेकर प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह को लिखित आवेदन दिया गया था. जिसमें मरम्मत कराने को लेकर बात कही गयी थी. ऐसा इसलिए कि कभी भी टूटकर गिरने के कारण शिक्षक चोटिल हो सकते हैं. दिये आवेदन के तीसरे दिन ही उक्त सदन के छत का टुकड़ा गिर जाने के बाद शिक्षकों में दहशत व्याप्त है. जिस समय शिक्षक सदन के छत टूटकर चट्टा गिरा. उस समय डॉ गीतिका, डॉ रंजीत कुमार दास, डॉ शिवकुमार सिंह समेत अन्य शिक्षक व अन्य मौजूद थे. मामले में डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक सदन में छोटा सा टुकड़ा छत का गिरा था. कोई हताहत नहीं हुई है. डीएस कॉलेज के शिक्षक संघ के अध्यक्ष द्वारा उन्हें शिक्षक सदन की मरम्मत को लेकर दो से तीन दिन पूर्व आवेदन दिया गया था. रविवार, सोमवार को कॉलेज में अवकाश है. मंगलवार को गिरे छत के टुकड़ें को साफ करा लिया जायेगा. साथ ही मरम्मत को लेकर विवि को अवगत कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है