खेल से नहीं व्यवस्था से कुंद हो रही खिलाड़ियों की प्रतिभा

खेल से नहीं व्यवस्था से कुंद हो रही खिलाड़ियों की प्रतिभा

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:31 PM
an image

– पीटीआई के अभाव में अंतर महाविद्यालयों तक सिमट जा रहे कॉलेज के छात्र – अधिकांश महाविद्यालयों में वर्षों से खाली चल रहा पीटीआई का पद कटिहार सूबे की सरकार खेल व खिलाड़ियों के प्रति काफी गंभीर हुई है. मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत खिलाड़ियों को सरकारी नाैकरी उपलब्ध कराने का वायदा कर रही है. बावजूद महाविद्यालयों में खेल के प्रति व्यवस्था के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है. ऐसा इसलिए कि खेल के प्रति जागरूक व प्रशिक्षण देने वाले पीटीआई की अंगीभूत महाविद्यालयों में का घाेर अभाव है. जहां हैं वो अब दो चार छह माह में सेवानिवृति के कगार पर हैं. जिसका नतीजा है कि खिलाड़ियों का प्रैक्टिस खुद के सहारे या फिर निजी पीटीआई के सहारे ही चल रहा है. जिसका नतीजा है कि आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. कुल मिलाकर यह कहा जाना कि खेल से नहीं व्यवस्था से छात्रों की खेलकूद में प्रतिभा कुंद हो रही है. कहा जाये तो अतिशक्योति नहीं होगी. जिले के चार अंगीभूत महाविद्यालयों में डीएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज सालमारी, एमजेएम महिला कॉलेज में वर्षों से पीटीआई का पद खाली चल रहा है. एकमात्र केबी झा कॉलेज में एक पीटीआई के रूप में पशुपति झा है. जिनका चार छह माह में सेवानिवृत होना है. मालूम हो कि बीएनएमयू अंतर्गत इस्टजोन के लिए डीएस कॉलेज के भानु प्रताप सिंह का क्रिकेट के लिए 2002 में चयन हुआ था. उसके बाद से सभी महाविद्यालयों में इस्टजाेन तक खेलना एक सपना बना हुआ है. मालूम हो कि अंतर विवि प्रतियोगिता जोन निर्धारित हो जाता है. पूवोत्तर बिहार का चर्चित डीएस कॉलेज में पढाई लिखाई से लेकर खेल तक अव्वल स्थान पर जाना जाता था. इस महाविद्यालय में 2021 के बाद पीटीआई का पद रिक्त चल रहा है. कहीं हिंदी तो कहीं इतिहास विभाग के शिक्षक संभाल रहे खेल विभाग —————————————————————————- एनएसयूआई के छात्र जिलाध्यक्ष अमित पासवान ने बताया कि खेल को लेकर महाविद्यालय प्रशासन से लेकर विवि प्रशासन गंभीर नहीं है. महाविद्यालयों में पीटीआई के अभाव में कहीं हिन्दी तो कहीं इतिहास विभाग के शिक्षकों को खेल पदाधिकारी का जिम्मा दिया गया है. उन्हाेंने बताया कि प्रैक्टिस के नाम पर कोरम पूरा कराया जाता है. यही कारण है कि छात्र खिलाड़ी बमुश्किल से अंतर महाविद्यालय तक सीमित रह जाते हैं. ऐसे में सरकार की योजना मेडल लाओ नौकरी पाओ धरातल पर उतारना मुश्किल साबित हो रहा है. एमजेएम महिला कॉलेज, डीएस कॉलेज एवं आरडीएस कॉलेज में पीटीआई का पद रिक्त चल रहा है. आरडीएस कॉलेज सालमारी के खेल प्रभारी डॉ प्रफुल्ल् कुमार ने बताया कि आरडीएस कॉलेज में आज तक पीटीआई की नियुक्ति हुई ही नहीं, 2022 में उन्हें खेल पदाधिकारी बनाया गया था. जहां बैडिमेंटन की टीम अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता खेलने अररिया गयी थी. उसके बाद से किसी भी खेलकूद प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने भाग नहीं लिया है. सरकार स्तर से की जाती है पीटीआई की नियुक्त ——————————————————- अधिकांश महाविद्यालयों में पीटीआई का पद वषों से रिक्त चल रहा है. खेल के प्रति विवि प्रशासन गंभीर है. अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता हर वर्ष कैलेंडर के अनुसार किया जाता है. इस दौरान खेल संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में खेल का आयोजन किया जाता है. सरकार के स्तर से पीटीआई की नियुक्ति की जाती है. नियुक्ति के बाद सभी महाविद्यालयों में आंवटन कर दिया जायेगा. डॉ एपी गुप्ता, कुलसचिव, पूर्णिया विवि पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version