पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

अधिकारियों ने पंचायतवासियों के बीच जन जीवन हरियाली का दिया संदेश

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 11:26 PM

आबादपुर. पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत बारसोई प्रखंड स्थित लगुवा पंचायत में पंचायत के मुखिया काजी नजरुल इस्लाम ने पौधरोपण गुरूवार को किया. पंचायतवासियों के बीच जन जीवन हरियाली का संदेश दिया. मुखिया ने पर्यावरण है हम सब की जान एक पेड़ है सौ पुत्र समान का स्लोगन दिया. उन्होंने प्रत्येक पंचायत वासियों से अपने नाम का एक-एक पौधा अवश्य ही लगाने की बात कही. उसकी देखभाल करने की अपील की. मुखिया ने कहा कि पूरे पंचायत में मनरेगा योजना के तहत 23 यूनिट अर्थात कुल 4600 पौधे लगाये जायेंगे. मौके पर काजी शाहबाज, मंजूर आलम, रिजवान, मसरूर, मंजर, असलम, सलमान, नैयर, रमजान, जाकिर, काजी अशरार, विजय पाल, संजय, सादिक, तौहिद, काजी नसीम, एसदान, नूरशाद, काजी नियाज मुख्य रूप से मौजूद थे.

बारसोई प्रखंड परिसर में एसडीओ ने किया पौधारोपण

बारसोई. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, बिहार द्वारा प्रायोजित वन महोत्सव 2024 के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम गुरुवार को बारसोई प्रखंड परिसर में किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम, डीएसपी अजय कुमार, डीसीएलआर प्रियंका कुमारी, बीडीओ हरि ओम शरण, सीओ श्यामसुंदर साह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जिन्ना आदि ने पौधारोपण कर किया. एसडीओ दीक्षित श्वेतम ने कहा कि वन महोत्सव 2024 को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर यह पौधारोपण कार्यक्रम प्रत्येक अनुमंडल के प्रत्येक प्रखंड अंतर्गत प्रत्येक पंचायत स्थित प्रत्येक वार्ड में किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने एवं धरती को हरा भरा रखने के लिए विभाग द्वारा प्रत्येक वार्ड में कम से कम पांच वृक्ष लगाने का निर्देश जारी किया गया है. जो अगले 15 दिनों तक व्यापक स्तर पर चलेगा. उन्होंने कहा कि विभागीय निदेश के आलोक में छायादार पौधे यथा पीपल, बरगद, नीम एवं महुआ तथा अन्य फलदार पौधे लगाए जाने हैं. मौके पर बीपीआरओ संतोष कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, सीडीपीओ बबीता कुमारी आदि पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

प्राणपुर में किया गया पौधरोपण

प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख अमित कुमार साह की अध्यक्षता में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन को लेकर वन वन महोत्सव 2024 के मौके पर पौधरोपण किया गया. मौके पर प्रखंड उप प्रमुख रफीक, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा कुमारी, अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी श्रेय वत्स, जीविका दीदी फलदारर एवं छायादार पीपल, बरगद, नीम, महुआ का पौधरोपण किया. इस मौके पर जनप्रतिनिधि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे.

पंचायतों में किया गया पौधरोपन

कुरसेला. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखिया व पदाधिकारियों ने गुरुवार को पौधरोपन किया. उत्तरी मुरादपुर पंचायत भवन परिसर के समीप बीपीआरओ शांतनु ठाकुर, मुखिया अविनाश सिंह ने विभिन्न तरह के फलदार पांच पौधों का रोपन किया. इसी तरह पूर्वी पंचायत के मुखिया अर्चना कुमारी ने बसुहार मजदिया गांव के काली स्थान के समीप पांच तरह के फलदार पौधे लगाये गये. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार उर्फ लालू सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version