पुलिस टीम पर हमला करने वाले 11 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पॉलिटेक्निक गौशाला में मंगलवार की रात 112 की टीम पर तस्करों ने किया था हमला
कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक गौशाला में मंगलवार की रात 112 की टीम पर हमला करने के मामले में सहायक थाना पुलिस ने छापेमारी कर 11 आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ सदर वन अभिजीत सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रतिनियुक्त डायल 112 के कर्मी को गुप्त सूचना मिली कि राजेश कुमार चौहान जो एक तस्कर है. अवैध रूप से भेरिया रहिका गौशाला शराब लेकर जा रहा है. ईआरमी बाइक पर प्रतिनियुक्त सिपाही गुलशन कुमार व सिपाही रितेश कुमार भेरिया रहिका गौशाला पहुंचे. अचानक से राजेश कुमार चौहान अपने 20-25 शराब तस्करों के साथ पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करते हुए हमला कर दिये. जिससे वाहन पर प्रतिनियुक्त दोनों सिपाही जख्मी हो गये. वाहन को छोड़कर जान बचाने के लिए पीछे हटना पड़ा. उत्तेजित भीड जो शराब तस्कर के द्वारा जमा किया गया था के द्वारा मोटरसाईकिल को बुरी तरह से तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. 11 आरोपित को किया गिरफ्तार एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में सहायक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस टीम के द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते राजेश कुमार चौहान पिता भोला चौहान, रोहित कुमार पिता स्व विष्णुदेव पासवान, लालू रजक पिता अरूण रजक, सुशील कुमार उर्फ करेंटया पिता स्व गणेश चौहान, दिनेश चौहान पिता विशु प्रसाद चौहान, सूरज कुमार पिता रिमल मंडल, गुड्डू कुमार पिता रिमल मंडल, अनिल कुमार पिता विरेन्द्र उरांव सभी भेरिया रहिका गौशाला थाना सहायक निवासी, अरूण कुमार चौहान पिता अर्जुन चौहान टपका थाना मुफस्सिल जिला कटिहार, सूरज कुमार पिता यदूनदन चौहान, रजवारा ब्रहमपुर थाना मुफस्सिल जिला पूर्णिया, विश्वम्भर कुमार पिता राजेंद्र पासवान, तीरासी थाना गोपालपुर जिला भागलपुर को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है