शिक्षिका यशोदा देवी की हत्या के आरोपित को पुलिस ने पूर्णिया से किया गिरफ्तार
हत्या आरोपित को गिरफ्तार करने में 28 दिन का समय लग गया पुलिस को
कटिहार. प्राणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बीते 21 मई की सुबह शिक्षा सेवक यशोदा देवी के हत्या आरोपित हलचल राय को एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी कर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ वन अभिजीत सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि प्राणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में करीब छह बजे प्राथमिक विद्यालय पकड़िया के पास शिक्षा सेवक यशोदा देवी की धारदार हथियार से गला रेत कर हलचल राय ने हत्या कर दी थी. हत्या का आरोपित यशोदा देवी के परिजनों ने उनके पड़ोसी हलचल राय पर हत्या का आरोप लगाया था. हत्यारोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर तथा उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. आरोपित मृतिका का श्राद्धकर्म करते हुए एक वीडियो भी वायरल कर सीधे तौर पर पुलिस को चैलेंज किया था. उक्त मामले में पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयासरत थी. इसी दौरान पुलिस को हत्या आरोपित हलचल राय की सूचना प्राप्त हुई. गठित पुलिस टीम ने पूर्णिया में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
हत्या आरोपित को गिरफ्तार करने में 28 दिन का समय लग गया पुलिस को
21 मई की सुबह शिक्षा सेवक यशोदा देवी की हत्या इस गांव के हलचल राय ने दिन दहाडे गला रेट कर हत्या कर पेट्रोल छिड़कर आग से जला दिया था. इस घटना ने सबों को झकझोर कर रख दिया था. हत्या आरोपित को गिरफ्तार करने में पुलिस को 28 दोनों का समय लग गया. हत्या आरोपित लगातार पुलिस को कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर एक तरफ खुला चैलेंज दे रहा था तो दूसरी तरफ पुलिस को भड़काने का प्रयास करता रहा. इस बीच पीड़ित परिवार व उनके परिजन दहशत के साए में जीने को मजबूर हो रहे थे. पिट परिजन अपने बच्चों को लेकर जहां तक भटकता रहा और पुलिस से आरोपित को गिरफ्तार करने की गुहार लगाता रहा. आरोपित व पुलिस से लुका छुपी का खेल 28 दिनों तक चलने के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया. हलचल राय की गिरफ्तारी से पीड़ित परिजनों को न्याय की उम्मीद जगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है