हसनगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भसना चौक स्थित डीबीएल प्लांट में सोमवार को दर्जनों की संख्या में चोर घुसकर सामानों की चोरी करने की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस सहित कई थानों के पुलिस पहुंच घेराबंदी करते हुए पांच चोरों को सात बाइक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मुफस्सिल थाना को गुप्त सूचना मिली कि डीबीएल प्लांट में दर्जनों चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस को आते देख सभी चोर बाइक छोड़ खेत की ओर भागने लगे. करीब पांच की संख्या में चोरों को पुलिस ने घेराबंदी कर घंटों प्रयास के बाद पकड़ लिया. साथ ही सात मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. दर्जनों चोरों की संख्या पर कई थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए पांच चोर को गिरफ्तार करते हुए सात बाइक को जब्त करते हुए आगे की कारवाई में जुट गई है. इस मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि एनएच 131 ए फोर लाइन निर्माण कार्य को लेकर डीबीएल कंपनी के बनाए प्लांट में सोमवार की सुबह अचानक दर्जनों की संख्या में चोर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने लगे. जिसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस के साथ कई थानों की पुलिस पहुंच घेराबंदी करते हुए पांच चोर को सात बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस अवसर पर मुफस्सिल पुलिस के साथ-साथ हसनगंज थानाध्यक्ष अनीश कुमार, रौतारा पुलिस, सहायक थाना पुलिस, टाउन थाना पुलिस सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है