कटिहार. कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के बलुआ में डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लोडेड देशी कट्टा, रिवाल्वर एवं डकैती की राशि बरामद की है. इस संदर्भ में एसपी वैभव शर्मा ने शुक्रवार को अपने वेश्म में प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बलुआ चौक के पास असलम के घर 9-10 अपराधी किसी बड़े अपराध की घटना को देने की फिराक में हैं. जिसे लेकर पुलिस टीम गठित की गयी. गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने असलम के घर की घेराबंदी की. इस दौरान अपराधियों की नजर पुलिस पर पड़ गयी और वह सभी फरार होने लगे. जिसमें से चार अपराधियों को पुलिस ने डकैती की राशि, लूटा हुआ बैग, एक लोडेड पिस्टल एवं रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया है.
अपराधियों ने पंकज चौधरी के घर डकैती की घटना को दिया था अंजाम
एसपी ने बताया कि बीते 11 सितंबर को बरारी थाना क्षेत्र के बलुआ में अज्ञात बंदूकधारी डकैतों ने पंकज कुमार चौधरी के घर में घुसकर हथियार के बल पर पांच लाख रुपये नगद एवं आभूषण की डकैती की घटना को अंजाम दिया था. जिस बाबत बरारी थाना में डकैती को लेकर अज्ञात अपरधियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर लिया गया था. उक्त कांड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गयी थी. गठित टीम अपराधियों को धर पकड़ को लेकर सघन छापेमारी चला रखी थी. इसी दौरान पुलिस ने असलम पिता अताबुर रहमान बलुआ चौक निवासी के घर छापेमारी में असलम, विक्की उर्फ विक्रम पिता राजेश महतो बड़ी नगर आश्रम टोला, चंदन कुमार मंडल पिता सुखदेव मंडल भंडारतल, नवाज शरीफ उर्फ मिट्ठू पिता स्व इमरान अली गिड्डाबारी निवासी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि शेष भागने में सफल रहे. तलाशी के दौरान गिरफ्तार आरोपित के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक लोडेड देशी सिक्सर, पांच जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, डकैती का एक लाख 2500 रुपये, एक बाइक, बैग में महत्वपूर्ण कागजात बरामद किया. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में बताया कि पंकज चौधरी के घर डकैती की घटना को उन लोगों ने ही अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि विक्की का आपराधिक इतिहास है, बरारी थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट के कांड में आरोप पत्रित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है