डकैती कांड के मुख्य आरोपित सहित चार को लूट के आभूषण के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

डकैती कांड के मुख्य आरोपित सहित चार को लूट के आभूषण के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:27 PM

– एक देसी कट्टा बरामद प्रतिनिधि, कटिहार जिले के सेमापुर पुलिस ने डकैती कांड के मुख्य आरोपित सहित तीन आरोपितों को लूट कांड के 48 घंटे के भीतर लूटे गये सोना, चांदी के साथ गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपित के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया है. इस संदर्भ में एसपी वैभव शर्मा ने शुक्रवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि छह जनवरी को समय करीब 17:50 बजे गुलजार अहमद पिता अब्दुल बारी बड़ी गिदरमारी थाना बरारी (सेमापुर) निवासी कालिकापुर हाट से अपने ज्वेलरी का काम खत्म कर दुकान का सोना एवं चांदी से बना ज्वेलरी एवं रूपया लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था. उसी क्रम में समय करीब 18:10 बजे एक निजी स्कूल के आगे कांवर चौक के तरफ करीब 100 मीटर दुरी पर बॉस-बिट्टी के पास पांच से छह अज्ञात अपराधियों ने गुलजार अहमद को रोकते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा. तदोपरांत हथियार का भय दिखाकर आभूषण भरा बैग छिनकर फरार हो गया. जिस संदर्भ में बरारी (सेमापुर) थाना कांड संख्या-08/25 धारा-310(2) बीएनएस के अन्तर्गत दर्ज कर लिया गया. मामला उनके संज्ञान में आते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. चार अपराधियों को हथियार व लूटे गये आभूषण के साथ किया गिरफ्तार ——————————————————————————– गठित छापामारी दल ने आसूचना संकलन कर एवं वैज्ञानिक अनुसंधान एवं अन्य स्त्रोत के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उसके गतिविधि को देखते हुए विभिन्न जगहों पर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि कांड में संलिप्त अज्ञात अपराधी तालीब पिता नजरुल अपने घर कांवर पर है. गठित छापामारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तालीब के घर को घेराबंदी कर आरोपित को फरार होते दबोच लिया. जिसे गिरफ्तार करते हुए कांड में संलिप्त अन्य अज्ञात के बारे में पुछताछ करने पर उक्त कांड में अपनी संलिप्तता बताते हुए कांड में संलिप्त अन्य अज्ञात अपराधी के बारे में बताया. जिसे विभिन्न जगहों से कांड में संलिप्त तीन अपराधियों संतोष कुमार यादव उर्फ सोनू पिता शैलेस यादव, बंटी यादव पिता राजकुमार यादव दोनों झाड़ी टोला थाना बरारी, बब्बर यादव पिता कैलाश यादव राजाजन थाना मानसी जिला खगड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया. पकडाये गये सभी अपराधियों के निशानदेही के आधार पर कांड में लूटा गया सोना-50 ग्राम, चांदी-39 किग्रा, मोबाइल चार व कुछ नगद रूपया बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतुस बरामद किया है. एसपी ने बताया कि कांड में दो अन्य अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version