पुलिस ने लोडेड पिस्टल, कारतूस के साथ आधा दर्जन अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने लोडेड पिस्टल, कारतूस के साथ आधा दर्जन अपराधियों को किया गिरफ्तार
प्रतिनिधि, प्राणपुर रोशना थाना क्षेत्र के लाभा चेक पोस्ट के समीप संध्या गश्ती के दौरान रौशना थाना पुलिस ने कारतूस के साथ एक लोडेड पिस्टल के साथ आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्राणपुर प्रखंड के रौशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि गुरुवार की संध्या में गस्ती के दौरान लाभा चेक पोस्ट के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर एक लग्जरी गाड़ी को रौशना थाना पुलिस के द्वारा गहनता से जांच की गई तो आरोपितों के द्वारा सीट के बीच छिपाकर रखा एक कारतूस और एक लोडेड पिस्टल के साथ नैयर आलम, पिता सरीयद हुसैन, महुअर थाना मनिहारी, ताहिर पिता कलीमुद्दीन, चिकनी टोला प्राणपुर, सनाउल पिता नूरुल हक, ओबेदूर पिता ऐनुवाहक, सेजाउल पिता अबुदालीम सभी पंचवरगा और करीम पिता जमीर साकिन कासतहाबर सभी थाना मनसाही जिला कटिहार निवासी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. जिसमें पूछताछ के दौरान बताया जाता है कि सभी आरोपितों के द्वारा कहीं लूट का योजना बना रहे थे. रौशना पुलिस के द्वारा सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार कर तथा कागजी प्रक्रिया पूरी कर कटिहार जेल भेज दिया गया. रौशना थाना में पुलिस अवर निरीक्षक प्रियंका कुमारी, अजय कुमार पासवान, गोपाल राम के साथ सभी पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है