अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शादी कटने के बाद लड़की के भाई से बदला लेने के फिराक में था मोहित
कटिहार. नगर व मुफस्सिल थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को पिस्टल, कट्टा, मोबाइल व बाइक के साथ मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर एसडीपीओ सदर अभिजीत सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि मंगलवार रात नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डीएस कॉलेज के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को उसके संदिग्ध गतिविधि के कारण रोककर सभी की तलाशी ली गयी. इसी दौरान उसके पास से बरामद पिट्टू बैग से एक पिस्टल बरामद की गयी. बरामद पिस्टल के संबंध में पूछने पर पकडे हुए तीनों आरोपितों ने बताया कि उक्त पिस्टल रामनगर सरवास निवासी मोहित कुमार पिता विकास ठाकुर की है, जो वर्तमान में रेलवे स्टेशन कटिहार के पास खड़ा है. मोहित कुमार से मिलने के उपरांत अपराध करने की योजना बनाया जायेगा. गिरफ्तार आरोपित के निशानदेही पर अन्य आरोपित हुए गिरफ्तार सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान के निर्देश पर उनके नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने मोहित कुमार को ड्राइवर टोला रोड रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया तथा बरामद हथियार के संबंध में पूछताछ की गयी. आरोपित ने बताया कि उसके ही गांव के रहने वाले त्रिदेव कुमार पिता मनोरंजन यादव की बहन से मोहित की शादी होने वाली थी. पर किसी कारणवश शादी नहीं हो सकी. इसी कारण से त्रिदेव व मोहित में विवाद चल रहा था. मोहित कुमार पिता विकास ठाकुर रेलवे में नौकरी करता है. शादी नहीं हो पाने के कारण दोनों एक दूसरे की हत्या करना चाहते थे. इसलिए पिस्तौल की खरीदारी की थी. परंतु घटना से पूर्व ही दोनों को अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिस कारण एक बड़ी घटना टल गयी. मुफस्सिल पुलिस ने छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार सूचना प्राप्त होने के उपरांत मुफस्सिल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए त्रिदेव कुमार पिता मनोरंजन यादव को दो अन्य साथियों के साथ एक कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-426/24 तथा मुफस्सिल थाना कांड संख्या- 147/24 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपित में मोहित, त्रिदेव यादव, दो विधि विरुद्ध बालक व सुमन कुमार पिता मिथिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपित एक ही गांव के रहने वाले है गिरफ्तार आरोपित के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, चार मोबाइल फोन, बाइक एक, 11 हजार नकद रुपये बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है