अमदाबाद थाना क्षेत्र के बलरामपुर स्थित कट्टा पुल के समीप सोमवार को सीएसपी संचालक से हुई छिनतई के मामले का मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार ने अमदाबाद थाना में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है. सीएसपी संचालक से छिनतई का अंजाम देने वाले सभी अपराधियों को अमदाबाद व मनिहारी पुलिस ने 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. छिनतई की राशि एवं बैग तथा अन्य कागजात गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद की गई है. एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मनिहारी वार्ड संख्या 08 निवासी अखिलेश कुमार द्वारा एसबीआई के सीएसपी अमदाबाद में संचालन किया जाता है. सीएसपी संचालक अखिलेश कुमार से तेजनारायणपुर स्टेशन से ऑटो से अमदाबाद जाने के क्रम में कट्टा पुल के समीप करीब एक किलोमीटर पूरब दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने ऑटो के ओवरटेक कर रोक लिया एवं सीएसपी संचालक अखिलेश कुमार के साथ मारपीट कर उसके पास से 50000 व दो मोबाइल छीन लिया था. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक कटिहार ने मनोज कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनिहारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. उक्त सूचना के सत्यापन एवं सफल उद्वेदन का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक कटिहार के निर्देश पर गठित टीम ने एवं डीआईयू के पुलिस निरीक्षक विजय प्रकाश व उनके टीम के सहयोग से 24 घंटा के अंदर तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त दो बाइक जब्त की गयी है. छिनतई की 20 हजार रुपया एवं बैग सहित अन्य दस्तावेज अपराधियों के पास से बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि इस घटना में गुमटी टोला बौलिया निवासी नईम, इसराइल, इजमामुल हक, रूपेश कुमार, विशाल कुमार, नवाबगंज निवासी अजय कुमार सिंह शामिल है. उन्होंने बताया कि उक्त सभी अपराधियों ने छिनतई की घटना में सम्मिलित होने की बात स्वीकार किया है. इन लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पुलिस निरीक्षक सह अमदाबाद थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, पुलिस निरीक्षक सह मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद, सर्किल इंस्पेक्टर मनिहारी रामचंद्र मंडल, डीआईयू के पुलिस निरीक्षक विजय प्रकाश, मनिहारी थाना के पुअनि राजकुमार, गौतम कुमार, पीएसआई निशा रानी, अमदाबाद थाना में प्रतिस्थापित पीएसआई संजीत कुमार प्रसाद, मनिहारी थाना के सिपाही राम जी कुमार, तरुण कुमार, किशन कुमार यादव, अजीत कुमार, राणा कुमार, अमदाबाद थाना के चौकीदार मनोज तांती, पंकज कुमार पासवान, जगरनाथ पासवान इत्यादि पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों को पुरस्कृत के लिए अनुशंसा पत्र पुलिस अधीक्षक कटिहार को भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है